NATIONAL NEWS

राजस्थान के प्रमुख सार समाचार !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jhalawar डग पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गैंगरेप मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 बाइक जब्त,3 दिन पहले युवती के साथ हुआ था गैंगरेप,युवती के 164 के बयान और मेडिकल भी कराया गया,पुलिस कर रही मामले की जांच
DGP एमएल लाठर अजमेर रवाना, RPSC में एक DPC बैठक में होंगे शामिल,आज शाम को ही जयपुर वापस लौटने का कार्यक्रम
Sikar: रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक नहीं मिली सफलता
दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया था युवक,ऑक्सीजन पाइप फटने से रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन,जयपुर से बुलाई गई है स्पेशल टीमें
हरियाणा के अलीपुर का निवासी है युवक संदीप,प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
VHP कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा– ‘जमीन खरीद में नहीं हुई कोई गड़बड़ी ‘,’आरोप लगाने वालों पर मानहानि का केस हो
Jodhpur #फलौदी: ख़िदरत गांव में 2 दर्जन से अधिक मोरों की मौत
क्षेत्र में आधा दर्जन तोते, तीतर व अन्य प्रजातियों के पक्षी मिले मृत,राजीव गांधी लिफ्ट नहर के दोनों छोर में मिले मृत,राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में आ रहे कैमिकल युक्त पानी पीने से मौत की आशंका
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को फ़ोन
विधायक हुड़ला को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं,लगभग 10 से 11 मिनट विधायक हुड़ला से की बात,मुख्यमंत्री गहलोत ने की हुड़ला द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना
Jaipur: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसकी मां को भेजा,आरोपी अमित के खिलाफ दर्ज किया दुष्कर्म का मुकदमा,मामला दर्ज होने के बाद आरोपी हुआ फरार,करधनी थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
UttarPradesh: अयोध्या जमीन विवाद पर सीएम योगी ने ली जानकारी
योगी को जमीन सौदे से जुड़े सभी दस्तावेज दिखाए गए,अफसरों की दी जानकारी से संतुष्ट हैं सीएम योगी,डीएम और कमिश्नर से जमीन सौदे से जुड़ी ली जानकारी
Kota: जेके लोन अस्पताल में लगेगी 41.5 लाख की डिजिटल एक्स-रे मशीन, मेडिकल कॉलेज कोटा ने जारी किया वर्क ऑर्डर,4-डी सोनोग्राफी मशीन भी अगले कुछ दिन में हो जाएगी इंस्टॉल
Bikaner खाजूवाला: सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी की स्कॉर्पियो चोरी
स्पीड में होने के कारण बीच रास्ते में पलटी स्कॉर्पियो, अज्ञात चोर गाड़ी छोड़कर मौके से हुए फरार, खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर 18 केजेड़ी फांटा पर पलटी गाड़ी, खाजूवाला पुलिस मौके पर

Hanumangarh : नोहर सीआई सुदर्शन बिश्नोई निलंबित, एसपी प्रीति जैन ने जारी किए निलंबन आदेश, निलंबन के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
Tonk- जिले की निवाई से बड़ी खबर, चाय की दुकान में अचानक सिलेंडर ने पकड़ी आग, पास स्थित किराना की दुकान भी चपेट में, दतवास बाजार का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस, आमजन के सहयोग से पाया आग पर काबू, आसपास के दुकानदारों ने बंद की दुकानें
Tonk- जिले की निवाई से बड़ी खबर,
ट्रेन के आगे कूद युवक ने की आत्महत्या, देर रात नला रोड फाटक के समीप की घटना, सूचना पर जीआरपी और निवाई पुलिस पहुंची मौके पर शव को कब्जे में लेकर रखवाया मोर्चरी में, मृतक 26 वर्षीय हनुमान मीणा था खुरेड़ी निवासी
मांडल Bhilwara- मांडल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
,डोडा चूरा से भरी दो गाड़ियों सहित चार आरोपी हिरासत में,
नाकाबंदी के दौरान पकड़ा तश्करों को,नाकाबंदी देख भागे दोनों गाड़ियों के तस्कर, एक को बनेड़ा क्षेत्र से और दूसरे को मांडल क्षेत्र के सीडियास गांव के जंगलों से पकड़ा, गिरफ्त में आये तश्कंरो से पुलिस कर रही पूछताछ
दिल्ली- Sachin Pilot पहुंचे मंगलोर, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन की माता के निधन पर व्यक्त किया शोक, थोड़ी देर बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे पायलट
सूरतगढ़ Sriganganagar- नशे के विरुद्ध सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
22 किलो डोडा पोस्त सहित 2 युवक पकड़े, युवकों के कब्जे से 4000 ट्रॉमाडोल टेबलेट भी की जब्त, पुराने बस स्टैंड के पास की कार्रवाई, युवकों से पूछताछ कर रही पुलिस
मांडलगढ़ #Bhilwara : मांडलगढ़ में पंचायत समिति की साधारण सभा आज
कोविड और चुनाव के चलते 1 साल बाद आहूत की जा रही बैठक, नव निर्वाचित प्रधान की अध्यक्षता में होगी बैठक, प्रधान सतीष चन्द्र जोशी लेंगे बैठक
Barmer- डिवाइडर पार कर रहे युवक की करंट से मौत का मामला, परिजन और समाज के लोग बैठे मोर्चरी के आगे धरने पर,
रोड़ लाइट पोल से डिवाइडर रेलिंग में दौड़ा था करंट,
नगर परिषद और विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, परिजन और समाज के लोग कर रहे हैं मुआवजे की मांग, युवक राजेश वाल्मीकि की रात को करंट से हुई थी मौत
Kota : पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन
शहर के प्रेमनगर, इंदिरा गांधी नगर, अफोर्डेबल हाउसिंग सोसाइटी में पानी की किल्लत, इलाके के लोग भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में पहुंचे जलदाय चौकीडीसीएम रोड स्थित जलदाय चौकी पर नारेबाजी कर फोड़े मटके, राजावत ने दी चेतावनी जल्द नहीं सुधरे हालात तो, विभाग के अधिकारियों के घरों के नल कनेक्शन काट दिए जाएंगे
Ajmer : डीजीपी एमएल लाठर एडीजीपी अनिल पालीवाल पहुंचे आरपीएससी
पुलिस अधिकारियों की डीपीसी की बैठक में हुए शामिल, आरपीएससी सदस्य शिव सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में होगी बैठक आयोजित, कार्मिक विभाग के उच्च अधिकारी भी बैठक में हुए शामिल
लोसल Sikar : 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी श्यामलाल को डीडवाना से किया गिरफ्तार, थानाधिकारी गिरधारी लाल ने दी जानकारी
Sadulshahar : अनियंत्रित हुआ ट्रक भिड़ा विद्युत पोल से, विद्युत पोल गिरा सड़क के बीचो बीच, दूर दूर तक बिखरी विद्युत सप्लाई की लाइने, कई इलाकों में रात से है बिजली गुल, गौशाला के पास देर रात की घटना
सूरतगढ़ Sriganganagar : ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पकड़े गए आधा दर्जन से ज्यादा जुआरी, आरोपियों से ₹29110 की जुआ रकम भी की बरामद, सदर पुलिस ने रोही 4 एसएचपीडी में की कार्रवाई, आरोपियों के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट में हुआ मामला दर्ज
Ajmer : कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनें फिर लौटेगी पटरियों पर
आधा दर्जन ट्रेनों को फिर चलाये जाने की शुरू हुई तैयारियां, 18 जून से 6 ट्रेनों को शुरू करने के साथ 8 ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाये जाएंगे, अभी भी बिना आरक्षण संभव नहीं होगी रेल यात्रा
Sikar : चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना
माधव सागर तालाब स्थित बोलता बालाजी मंदिर में चोरी, मंदिर से नगदी और अन्य सामान चुरा ले गए चोर, पुलिस जुटी चोरों की तलाश में
Ajmer: दरगाह कमेटी के दिल्ली में चुनाव आज
अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव, दरगाह इंतजाम के लिए कमेटी के हो रहे चुनाव, निवर्तमान अध्यक्ष अमीन खान पठान के कार्यकाल की भी की गई समीक्षा, सूत्रों की माने तो एक बार फिर मिल सकता मौका
Dungarpur: नगरपरिषद में मनोनीत पार्षदों का मामला
डूंगरपुर विधायक निवास पर हुआ अभिनंदन व स्वागत, मनोनीत 8 पार्षदों का हुआ अभिनंदन व स्वागत, विधायक गणेश घोघरा ने किया सभी का स्वागत व दी बधाई, इधर मनोनीत पार्षदों ने सीएम व विधायक का जताया आभार
BlackFungus इंजेक्शन लगाने से मरीजों में साइड इफेक्ट्स
Kota के निजी अस्पताल महावीर ईएनटी का मामला,ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम पहुंची अस्पताल,अस्पताल से एकत्रित किया जा रहा अम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का ब्यौरा,अहमदाबाद की कंपनी से सीधे ही इंजेक्शन खरीदे थे अस्पताल ने
Bundi के नैनवां से खबर
खानपुरा में अनाथ हुए तीन मासूमों से जुड़ा मामला, राजीविका पदाधिकारी पहुंचे पीड़िता के घर, महिला समूह से लिया गया लोन को किया माफ, मासूमों के पालनहार को एक वर्ष तक एक हजार रुपए मासिक देने का लिया निर्णय
Dausa: नकली बीज कारोबार चरम पर
फिर मिली नकली बाजरा बीज की खेप, महुवा के बालाहेड़ी में खाद बीज की फर्म पर की कार्रवाई, 25 पैकेट नकली कम्पनी बाजरा बीज किया जब्त, पुलिस व बीज कम्पनी की संयुक्त कार्रवाई
Bhilwara में अफीम तस्करों ने तोड़ी पुलिस नाकेबंदी
बनेड़ा थाना क्षेत्र में एक तस्कर हथियार लहराते हुए हुआ फरार, तस्कर को एस्कॉर्ट कर रही जीप को किया जब्त, एक बदमाश भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जल्द एसपी विकास शर्मा कर सकते मामले का खुलासा
Jaipur: ATM बदलकर बुजुर्ग के साथ की ठगी
ठग ने धोखे से ATM बदल कर खाते से निकाले 65 हजार रुपए, PNB ATM सुभाष चैक सर्किल की घटना, बुजुर्ग ने सुभाष चैक थाना पुलिस में दर्ज करवाया मामला, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Rajsamand: बाइक व स्कूटी में हुई भिडंत
स्कूटी सवार एक की मौत, एक घायल, पोस्टमार्टम करा शव सौंपा परिजनों, घायल का उपचार जारी, दिवेर थाना क्षेत्र के कमेरी के पास की घटना
REPORT BY : SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!