
बीकानेर। राजस्थान के राष्ट्रीय खिलाड़ी, एन.आइ.एस प्रशिक्षक एवं पूर्व जिला खेल संघ अधिकारी महिपाल सिंह जी शेखावत के आकस्मिक निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है , उनके निधन पर जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेडियम में शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ो खिलाड़ियों , प्रशिक्षको, रेफ्रियों एवं अन्य खेलों से जुड़े लोगों ने भाग लेकर स्व. महिपाल सिंह जी शेखावत की फोटो पर माला पहनाकर ,पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई एवं 2 मिनट का मोन भी रखा गया ।
सचिव श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्व. महिपाल शेखावत के खेल जीवन के संदर्भ में बताया।
श्रद्धांजलि सभा में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बीरबल राम बिश्नोई, कर्नल राज बिश्नोई ,संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत , अरी दमन सिंह शेखावत ,शिव कुमार दाधीच ,राजेंद्र पंवार ,राष्ट्रीय फुटबॉलर, आनंद सिंह राजवी, भेरूरतन पुरोहित, अमित मान , श्रीमती संपत राठौड़ प्रशिक्षक , मांगीलाल बिरजानिया ,दानवीर सिंह भाटी , दिलीप बिश्नोई प्रशिक्षक, महावीर सिंह ,राजवीर सिंह, निशा लिंबा प्रशिक्षक , राधा बिश्नोई प्रियंका कंवर आदि सैकड़ो खिलाड़ियों श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया ।










Add Comment