NATIONAL NEWS

राजस्थान कोविड सहायक एसोसिएशन (RNU) बीकानेर ने सीएमएचओ डॉ चाहर को सैलेरी भुगतान के लिए दिया ज्ञापन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।राजस्थान कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन RNU बीकानेर में जिलाध्यक्ष राकेश कड़वासरा जी एवं जिला उपाध्यक्ष रबनावज मुगल के नेतृत्व में मंगलवार 07 सितंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश चाहर के समक्ष कोविड स्वास्थ्य सहायको के मासिक भुगतान के जल्द से जल्द भुगतान के लिए ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में अवगत कराया गया कि कोविड स्वास्थय सहायक की भर्ती जून माह में कोविड-19 की हरसंभव परिस्थिति से निपटने एवं कोविड़ वैक्सिशन के लिए की गई थी।
जिसमे सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक अपनी पूर्ण जिम्मेदारी और ईमानदारी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अपना कार्य बिना कोई मासिक वेतन के पिछले तीन माह से निरन्तर कर रहे। जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पहले ही वित विभाग की आईडी संख्या दे चुका है, परन्तु आज तक मासिक भुगतान नहीं किया गया। आरएनयू के सभी सीएचओ साथियों ने सीएमएचओ महोदय जी को मासिक वेतन के लिए निवेदन करते हुए और उसके साथ ही संविदा नियमानुसार माह में सरकार द्वारा प्रदत अवकाश देने के लिए भी अवगत करवाया।
सीएमएचओ साहब ने जल्द ही मासिक भुगतान की मंजूरी लेकर भुगतान करवाने का आश्वासन दिया और तुंरत संबंधित अधिकारी से भी बात की।
ज्ञापन देने के दौरान राजेश गौड़, भवानी हटिला, उवेश भाटी, बजरंग सियाग, विजय तंवर , रज्जाक खान, एकता जी , मैना चौधरी, समरीन खान और सभी सीएचए साथी उपस्थित रहें।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!