NATIONAL NEWS

राजस्थान चुनाव : सरकार बचाने वालों की CM गहलोत ने की पैरवी, कांग्रेस की लिस्ट लेट होने की वजह ये तो नहीं?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान चुनाव : सरकार बचाने वालों की CM गहलोत ने की पैरवी, कांग्रेस की लिस्ट लेट होने की वजह ये तो नहीं?

राजस्थान चुनाव 2023 के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस की ओर से मंथन जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसके लिए मंगलवार को दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार बचाने वाले और निर्दलीय विधायकों को टिकट देने की पैरवी रखी है।

जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर CM अशोक गहलोत ने आखिर अपनी मंशा जाहिर कर दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान देकर सियासी संकट के दौरान सरकार का साथ देने वाले निर्दलीय विधायकों और समर्थक विधायकों को टिकट देने की पैरवी की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन लोगों ने सत्ता बचाने में सहयोग दिया है। उनको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार रिपीट करवाने के लिए हमें जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देना होगा।

समर्थक विधायकों की पैरवी से गहलोत ने दिया बड़ा संकेत

राजस्थान में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। लेकिन अभी तक कांग्रेस का मंथन पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते अभी तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अटकी हुई है। सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि गहलोत और पायलट दोनों अपने समर्थकों के टिकट का लेकर अड़े हुए हैं। इस कारण ही कांग्रेस की लिस्ट में देरी हो रही है। इसको लेकर गहलोत ने अपना संकेत दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होते समय जयपुर में मीडिया में बातचीत के दौरान दे दिया।

गहलोत की मांग जिन्होंने साथ दिया, उनको मिले टिकट

बता दें कि पिछले वर्ष CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद के चलते सियासी संकट हुआ। इस दौरान गहलोत को निर्दलीय विधायकों और अपनी ही पार्टी के विधायकों ने सत्ता बचाने में सहयोग किया। इसको लेकर गहलोत की मांग है कि जिन विधायकों ने संकट के समय कांग्रेस की सत्ता बचाने में सहयोग दिया। उनको टिकट मिलना चाहिए। ऐसे में गहलोत निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, महादेव सिंह खंडेला, रामकेश मीणा, बाबूलाल नागर जैसे विधायकों ने गहलोत का साथ दिया था। अब गहलोत भी उनके टिकट की मांग कर रहे हैं।

सरकार गिरा रहे थे, हमने बचा लिया

सीएम गहलोत ने एक बार फिर पिछले साल हुए सियासी संकट को लेकर अपने तरकश से बाद शब्दों के बाण चलाए। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि मैंने 5 साल सरकार कैसे चलाई है। यह सब जानते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को मालूम है कि सरकार कैसे चली। सरकार को गिरा रहे थे, लेकिन मैंने बचा लिया। हाईकमान का आशीर्वाद और जनता का प्यार मेरे साथ रहा। गहलोत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों को जनता सबक सिखाएगी। लोगों में इस बात का गुस्सा है कि मेरी चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करने वाले आप कौन हैं?।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!