NATIONAL NEWS

राजस्थान में कोविड मैनेजमेंट के लिए टीम बनाई:केस बढ़ने पर मास्क हो सकता है अनिवार्य, टूरिस्ट सीजन होने से संक्रमण फैलने की आशंका

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में कोविड मैनेजमेंट के लिए टीम बनाई:केस बढ़ने पर मास्क हो सकता है अनिवार्य, टूरिस्ट सीजन होने से संक्रमण फैलने की आशंका

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कोविड मैनेजमेंट के लिए टीम का गठन किया है। यह टीम सभी हॉस्पिटल में मैनेजमेंट देखेगी, ताकि मरीज बढ़ने पर किसी को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो राजस्थान में केस बढ़ने पर हॉस्पिटल समेत अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क की अनिवार्यता फिर से लागू हो सकती है। दरअसल, नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट राजस्थान आते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका है।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की ACS शुभ्रा सिंह के निर्देश पर आज कोविड मैनेजमेंट के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में टीम का गठन किया। इसमें आरएमएससीएल की एमडी अनुपमा जोरवाल, एसएमएस हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा और आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह को शामिल किया है। इनके अलावा टीम में आरएएसएचए के संयुक्त सीईओ डॉ. गौरव सैनी, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर, संयुक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, डॉ. प्रवीण असवाल, राजमेश की उप निदेशक डॉ. वंदना शर्मा को शामिल किया है।

टूरिस्ट सीजन में बढ़ सकता है संक्रमण
इन दिनों दिल्ली, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और दूसरी जगहों से बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान में घूमने आ रहे हैं। इसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि राज्य में अगले कुछ दिनों में संक्रमण बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अन्य राज्यों की तरह संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए यहां भी मास्क की अनिवार्यता लागू करनी चाहिए।

कोरोना और सांस संबंधित रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

  • हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना संक्रमित और सांस संबंधित रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम और गला खराब के रोगी को समय पर डॉक्टर को दिखाने तथा आवश्यक सलाह लेने के लिए कहा है।
  • बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों जैसे डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग व अन्य गंभीर बीमारियों के रोगियों को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाने के साथ कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी है।
  • इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी से पीड़ित या लक्षण वाले मरीज को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम और गला खराब की तकलीफ होने पर दूसरे लोगों से दूरी बनाने और मास्क का उपयोग करने के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही आने वाले त्योहार और न्यू-ईयर प्रोग्राम पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना करने की भी सलाह दी है।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!