NATIONAL NEWS

राजस्थान में ट्रक-बसों का चक्का जाम:अलवर-भीलवाड़ा में रोडवेज बसों का संचालन बंद, जयपुर की मुहाना मंडी में कारोबार प्रभावित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फोटो अलवर बस स्टैंड का है। सोमवार को 100 से ज्यादा बसों का संचालन बंद रहा। - Dainik Bhaskar

फोटो अलवर बस स्टैंड का है। सोमवार को 100 से ज्यादा बसों का संचालन बंद रहा।

हिट एंड रन कानून को लेकर प्रदेशभर में विरोध शुरू हो चुका है। प्रदेश में ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी हड़ताल में उतर आए है। वहीं ए​हतियात के तौर पर रोडवेज ने भी बसों का संचालन बंद कर दिया है।

प्रदेश में सोमवार को इस हड़ताल का असर देखने को मिला। अलवर, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा समेत अलग-अलग जिलों में इस कानून को लेकर विरोध किया गया और चक्का जाम किया गया। चक्का जाम के चलते जयपुर की मुहाना मंडी में भी कारोबार बंद रहा। यहां के व्यापारियों ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से आने वाली सब्जियां और फ्रूट मंडी तक नहीं पहुंच पाए।

वहीं अजमेर और जालोर में भी ट्रक ऑपरेटर्स की ओर से भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और कानून में संशोधन की मांग की गई।

फोटो अलवर बस स्टैंड का है। बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फोटो अलवर बस स्टैंड का है। बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अलवर में 100 से ज्यादा बसों का संचालन बंद

इस बिल क विरोध में लोक परिवहन और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर उतर आए हैं। चंदवाजी व दौसा में ड्राइवर्स की ओर से हाईवे को जाम​ किया गया। वहीं इस हड़ताल को देखते हुए अलवर और मत्स्य नगर डिपो से चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।

मत्स्य नगर डिपो के मैनेजर यश प्रधान का कहना है कि सोमवार को डिपो से चलने वाली 100 से ज्यादा रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो पाया। इसकी जानकारी मुख्यालय को भी दे दी है।

भीलवाड़ा में बसों का संचालन रोक दिया गया था। इसके बाद बस स्टैंड के बाहर बसों को जाने नहीं दिया गया।

भीलवाड़ा में बसों का संचालन रोक दिया गया था। इसके बाद बस स्टैंड के बाहर बसों को जाने नहीं दिया गया।

भीलवाड़ा में भी चक्का काम, रोडवेज बसों को रोका गया

भीलवाड़ा में भी इसका असर देखने को मिला। निजी बस एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में बस स्टैंड पहुंचे और रोडवेज व लोक परिवहन की बसों को रोका। इससे पूर्व सोमवार को ड्राइवर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भीलवाड़ा डिपो से कोटा , अजमेर , बांसवाड़ा , जयपुर , बीकानेर , भरतपुर जाने वाली बसों को रोक दिया गया। अधिकारियों के अनुसार इस हड़ताल से 90 से ज्यादा रोडवेज बस प्रभावित ​​​​​हुई। इसके बाद भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, भीलवाड़ा जिला निजी बस एसोसिएशन व ऑल ड्राइवर कल्याण संघ की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।

इसी तरह भरतपुर में रोडवेज बस और टैक्सी ड्राइवर ने हड़ताल शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

जयपुर की मुहाना मंडी में सोमवार को कारोबार काफी प्रभावित रहा।

जयपुर की मुहाना मंडी में सोमवार को कारोबार काफी प्रभावित रहा।

मुहाना मंडी में फ्रूट और सब्जियों की सप्लाई बंद

एक दिन की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश की बड़ी सब्जी और फ्रूट मंडी तक सामान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। हाईवे के बीच ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है। जयपुर की मुहाना मंडी में सोमवार को कारोबार पूरी तरह से प्रभावित रहा। फल विक्रेता संघ मुहाना मंडी जयपुर के मंत्री कैलाश फाटक ने बताया कि सोमवार को मंडी में व्यापार 50 प्रतिशत तक प्रभावित रहा है। ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण मंडी से खरीददार बिना कुछ लिए ही लौट गए। उन्होंने बताया कि यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में इसका असर दिखने को मिलेगा और सप्लाई प्रभावित होगी।

अजमेर में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन व ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य।

अजमेर में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन व ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य।

अजमेर और जालोर में किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

ट्रक और ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सोमवार को अजमेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए नए कानून में संशोधन करने की मांग की है।

ट्रक और ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमरावसिंह यादव ने बताया कि नए कानून को लेकर प्रदेश भर में भी विरोध शुरू हो गया है। जिले के नसीराबाद स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वाहन चालकों के द्वारा जाम लगाया गया। सभी ने नए कानून में संशोधन करने की मांग रखी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जाम लगने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी तरह जालोर में भी जीप कार टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से टैक्सी स्टैंड से लेकर कलेक्ट्रेट चौराहे तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान यूनियन की ओर से कानून को दोबारा लेने की मांग की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!