NATIONAL NEWS

राजस्थान राज्य सीनियर व जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता जोधपुर में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ द्वारा राजस्थान राज्य सीनियर व जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता दिनांक 10 से 13 अप्रैल 2025 को जोधपुर में चैनपुरा इंडोर स्टेडियम जोधपुर में आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. शक्ति सिंह रावलोत ने बताया कि इस अवसर पर आज दिनांक को भूतपूर्व महासचिव भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ एवं सीईओ राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के नेतृत्व में आयोजन स्थल व प्रतिभागियों के आवास आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
श्री परमेश्वर प्रजापत सचिव राज्य संघ के अनुसार अभी तक उदयपुर, अजमेर, जयपुर, नागौर, जैसलमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाडा, जोधपुर, राजसमन्द, दौसा, पाली आदि टीमों अपनी प्रविष्टि प्रदान की है तथा अन्य जिलों से प्रविष्टि अभी प्राप्त होनी है, इस प्रकार कुल 17 टीमों के 250 महिला व पुरुष जिमनास्ट सहित निर्णायक व अधिकारीगण भाग लेंगे।
जोधपुर के गर्म मौसम को देखते हुए सभी प्रतियोगिताएँ इंडोर स्टेडियम आयोजित की जाएगी तथा रहने की व्यवस्था नजदीक ही सूरजगढ़ रिसोर्ट में की गई है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रिय स्तर के जिम्नास्ट्स व राज्य के मेडलिस्ट अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर पुणे में आयोजित राष्ट्रिय प्रतियोगिताओं हेतु राजस्थान के सीनियर व जूनियर टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु कम्पटीशन डायरेक्टर डॉ. भागीरथ सिंह को नियुक्त किया गया है उन्होंने बताया कि सभी निर्णायकगण राष्ट्रिय योग्यता प्राप्त है तथा प्रतियोगिता को पूर्ण सफल बनाने हेतु सन्नद है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!