DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

राजस्थान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना का युद्धाभ्यास, मुनीर की मौजूदगी में टैंक से लेकर जेट तक ने की बारूद की बारिश

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना का युद्धाभ्यास, मुनीर की मौजूदगी में टैंक से लेकर जेट तक ने की बारूद की बारिश

इस युद्धाभ्यास की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने पूरा दिन अभ्यास क्षेत्र में सैनिकों के साथ बिताया। सैनिकों के साथ बातचीत में मुनीर ने कहा कि सशस्त्र बलों को किसी भी हालात के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

 

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान की सेना ने किया है युद्धाभ्यास
  • जमीन और हवाई दोनों सेनाओं का प्रदर्शन
  • असीम मुनीर ने पूरे दिन देखा युद्धाभ्यास

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने राजस्थान के जैसलमेर की सीमा से लगते डेरा रहीम यार खान में युद्धाभ्यास किया है। इस दौरान पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी मौजूद रहे। रहीम यार खान के पास प्रशिक्षण क्षेत्र में फील्ड अभ्यास सैनिकों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने किसी देश के नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि पाक सेना हर उस ताकत को मजबूती से जवाब देगी, जो हमारी सरजमीं की तरफ आंख उठाकर देखने की कोशिश करेगा।


पाक सेना की ओर से बताया गया है कि इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य मौजूदा हालात और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए जरूरी पेशेवर कौशल और युद्धक्षेत्र प्रक्रियाओं को बढ़ाना है। असीम मुनीर ने पैदल सेना, मशीनीकृत पैदल सेना, तोपखाने, वायु रक्षा और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को जांचा और युद्ध युद्धाभ्यास देखा। अभ्यास में तोप खाने के साथ-साथ पाकिस्तान एयरफोर्स के विमानों ने भी हिस्सा लिया। अभ्यास में युद्ध के दौरान दुश्मन की संचार क्षमताओं और दुष्प्रचार अभियान को वश में करने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं और सूचना संचालन को भी शामिल किया गया।

पाक सेना किसी भी स्थिति के लिए तैयार: मुनीर

पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान सशस्त्र बल सभी प्रकार के खतरे के खिलाफ मातृभूमि की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रहीम यार खान में प्रशिक्षण क्षेत्र में फील्ड अभ्यास “शमशीर-ए-सेहरा” में शामिल सैनिकों के साथ बातचीत में मुनीर ने कहा कि युद्ध के दौरान दुश्मन की संचार क्षमताओं और दुष्प्रचार अभियान को समझना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस युद्धाभ्यास में आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं को भी शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की सेना में इसी बुधवार को हैदर टैंक भी शामिल हो गया है। पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने टैंक का अनावरण करते हुए ये घोषणा की थी। पंजाब के हेवी इंडस्ट्रीज तक्षशिला में हैदर टैंक (पायलट प्रोजेक्ट) के रोलआउट समारोह में इस टैंक का प्रदर्शन किया गया था। हैदर टैंक अत्याधुनिक तकनीक और शानदार मारक क्षमता, सुरक्षा और युद्धाभ्यास की विशेषताओं से लैस है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!