NATIONAL NEWS

राजस्व दिवस 2021के वर्चुअल कार्यक्रम सहित बीकानेर में राजस्व सेवा के कर्मियों के सम्मान के साथ मनाया गया राजस्व दिवस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। राजस्व, उपनिवेशन व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को बीकानेर के आई.टी. सेन्टर में राजस्व दिवस 2021 अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम में वी.सी.के माध्यम से शामिल हुए।
बीकानेर के जिलाधीश नमित मेहता ने बताया कि इस वर्चुअल कार्यक्रम के अतिरिक्त बीकानेर में भी राजस्व दिवस समारोह पर राजस्व क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने वाले जिले के कार्मिकों का सम्मान किया गया।
इससे पूर्व वीसी में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्व अधिनियम लागू करने की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि, राजस्व अधिनियम,1955 तथा भूमि सुधार कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
राजस्व, उपनिवेशन एवं उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजस्व दिवस की विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों को बधाई दी और कहा कि राजस्व दिवस पर सम्मानित होने से अधिकारियों और कार्मिकों में ऊर्जा संचार होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे भू-राजस्व से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के काम में गति आएगी।
राज्य स्तरीय इस वर्चुअल कार्यक्रम में  राजस्व , उपनिवेशन मंत्री श्री हरिश चौधरी ने राजस्व दिवस मनाए जाने के उदेश्य पर विस्तार से जानकारी दी।
इस वी सी में बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक शामिल हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!