बीकानेर। राजीविका बीकानेर के स्वयं सहायता समूह सदस्यों एव राजीविका स्टाफ को गुजरात राज्य के आनंद जिले में स्थापित मोरिंगा प्रोसेसिंग यूनिट का एक्सपोजर विजिट करवाने के उद्देश्य से श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर नित्या के. के द्वारा जिला परिषद सभागार से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम में राजीवीका जिला प्रबंधक रघुनाथ डूडी ,योगेश चोबदार,सीताराम राजोरिया,मनोजकुमार सैनी , श्रवन कुमार बिश्नोई,पूनमचंद लोहिया व स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
इस एक्सपोजर विजिट का अध्ययन करके ज्ञात होगा कि कैसे सहजन पौधे की पत्तियों से पाउडर व टेबलेट्स तैयार किए जाते है क्योंकि मोरींगा(सहजन) पौधे के उत्पाद हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।इसके उत्पाद को सेवन करने से 300 प्रकार की बीमारियों से राहत मिलती है जैसे:- जोड़ो के दर्द , इम्यूनिटी बढ़ाने इत्यादि। सहजन पौधे के उत्पाद की बाजार में बहुत मांग है इसलिए इससे संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त करके बीकानेर जिले में भी इसकी एक प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी जिससे राजीविका स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आजीविका की बढोतरी होगी ।















Add Comment