NATIONAL NEWS

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलजिला स्तरीय मुकाबले 29 से, 980 खिलाड़ी निभाएंगे भागीदारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
बीकानेर, 24 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जिला स्तरीय मुकाबले 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 980 खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। इन मुकाबलों के लिए कुल 88 टीमों का गठन किया गया है। इनमें महिला वर्ग की 43 और पुरुष वर्ग की 45 टीमें शामिल हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान, डॉ. करणीसिंह स्टेडियम और वेटरनरी कॉलेज मैदान को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों की तर्ज पर जिला स्तरीय खेलों का भी पूर्वाभ्यास किया जाए। शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, खेल सामग्री की खरीद, पंचायत समिति स्तर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवासीय और भोजन सुविधा सहित सभी तैयारियां 28 सितंबर तक पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंधन किए जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा जिला स्तरीय खेलों के उद्घाटन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रख्यात खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाए।
ड्रॉ निकाला, मुकाबलों का कार्यक्रम निर्धारित
जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए टीमों का ड्रॉ निकलते हुए मुकाबलों का दिनांक वार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि खेल समितियां बना दी गई हैं। संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में पंचायत समिति स्तर पर सूचित कर दिया गया है।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक (शिक्षा) ओमप्रकाश गोदारा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!