बीकानेर। गत 26 जून को फोर्ट स्कूल के पास, राजीव गांधी मार्ग, पर एक दुकान के आगे एक बुजुर्ग मृत अवस्था में मिला था। जिसके मुंह के उपर गहरे घाव थे सूचना के आधार पर यह व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित था।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के सेवादार तथा खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और पी बी एम अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था।
असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार खादिम सोसाइटी के ताहीर व सोयेब भाई का इसमें विशेष सहयोग रहा तथा उन्होंने इसके परिजन राहुल उम्र 12 वर्ष, और गणेश उम्र 11 वर्ष दो पुत्र हैं का पता लगाया।
मृतक का नाम ओम प्रकाश पुत्र जवार राम, जाति खत्री रोड़ा बताया गया है।आज उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार में
राहुल, गणेश,मिट्ठू लाल, घनश्याम, महावीर,मूलचंद के साथ
राजकुमार खड़गावत,ताहीर हुसैन, सोएब भाई, उमाशंकर भाटी,जेठाराम तंवर, अब्दुल सत्तार, रमजान, मो जुनैद आदि सेवादारों का सहयोग रहा। संस्थान ने अनाथ हुए उसके दोनों बच्चों के लिए मदद की विशेष गुहार लगाई है बच्चों की माता पहले ही नहीं है तथा पिता का साथ छोड़ जाने से बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं।
Add Comment