
बीकानेर।राज्य के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 7 जून से नवीन शैक्षणिक सत्र 2020 21 प्रारंभ होगा।
इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राज्य सरकार के गृह विभाग की गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए 7 जून से अनुमत संख्या में ही कार्मिक एवं शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होंगे ।इसके पश्चात गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 8 जून से 50% स्टाफ शाला प्रधान द्वारा निर्धारित नियमित आवर्तन अर्थात् रोटेशन से विद्यालय में उपस्थिति देंगे।
जो शिक्षक ग्रीष्मावकाश अवधि में मुख्यालय से बाहर है उन्हें विद्यालय आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। 10 जून 2021 के बाद परिवहन साधन संचालित होने पर उन्हें अपने मुख्यालय पर उपस्थिति देनी होगी। इस दौरान विद्यार्थियों को घर में रहते हुए वैकल्पिक अध्ययन की निर्माता के लिए आओ घर में सीखे 2.0को चलाया जाएगा ।इसके तहत 19 जून तक संस्था प्रधान शत-प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे जिसमें 50% विद्यालय में तथा अन्य 50% फील्ड में रोटेशन से कार्य संपादित करेंगे।












Add Comment