
बीकानेर।दीपों का पर्व दीपावली बीकानेर में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजारों में जहां भीड़ पिछले 5 दिनों से जुटी है वहीं शहर भर को विशेष रूप से सजाया भी गया है ।रंग बिरंगी रोशनी में नहाए इस बीकानेर को देखने कोरोना काल के बाद देसी विदेशी सैलानी भी इस बार बहुतायत में दीवाली मनाने यहां पहुंचे हैं ।
उधर बीकानेर बाजार से लेकर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा तक दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है सीमा पर फ्लड लाईटों के साथ साथ तारबंदी ओर सीमा चौकियों को जवानो ने मोमबत्तियां और दीयों से खूबसूरत व आकर्षक रोशनी से सजाया हैं। उधर बीएसएफ के जवानों को जिन की छुट्टियां रद्द किए जा कर उन्हें विशेष तौर से सीमा चौकसी के लिए लगाया गया है ।सरहद पर दिन-रात घर परिवार से दूर चौकसी में जुटे इन जवानों को घर से दूर होने का एहसास ना हो ऐसे में शहरी और ग्रामीण लोग भी सीमा पर दिवाली मनाने पहुंचे हैं । इस मौके पर महिला जवानों ने भी सीमा पर दीपक जलाकर विशेष सजावट और रंगोली तो सजाई है ही वही भारत और पाक रेंजर्स के आला अधिकारियों ने एक दूसरे के गले लग मिठाई भेंट कर इस दिवाली का स्वागत भी किया है । इधर
बी.एस.एफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पंकज गूमर भी अपने डी.आई.जी अरुण कुमार सिंह व कमाण्डेंट कुलवंत शर्मा के साथ भी बार्डर पर देश की सीमाओ पर तैनात जवान अपने को अकेला महसूस न करे ऐसे में जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाने के बार्डर पर पहुँचें हैं।
राज्य के बाड़मेर में दिवाली के अवसर पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट कर त्योहार की मुबारकबाद दी है। पश्चिमी सरहद स्थित मुनाबाव, गडरा रोड, बाखासर एवं केनलोर एरिया की पोस्टों से बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट करते हुए दिवाली की दी शुभकामनाएं दी।ज्ञात हो कि मिठाई के आदान प्रदान का ये सिलसिला पिछले 15 अगस्त से शुरू हुआ था, उम्मीद है कि मिठाई के आदान प्रदान से दोनों देशों के बीच तल्खियों का दौर खत्म होगा।
Add Comment