NATIONAL NEWS

राज्य भर में पीटीईटी परीक्षा शांति पूर्वक आयोजित ::राज्य के 1974 परीक्षा केंद्रों पर तकरीबन छह लाख परीक्षार्थियों ने शिक्षक बनने के लिए किया प्रयास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से पीटीईटी परीक्षा बुधवार 8 सितंबर को शांति पूर्वक संपन्न हुई । अध्यापक बनने के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा में राज्य भर में 1974 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया जिसमें लगभग छह लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल हुए।
2 वर्षीय बीएड के साथ 4 वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के लिए भी परीक्षार्थियों ने भाग्य आजमाया। 4 वर्षीय बीए बीएड ,बीएससी बीएड एवं 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम हेतु राज्य के 1445 महाविद्यालयों में डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया गया।
यह परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बुधवार को प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा समन्वयक डॉ जी पी सिंह ने बताया कि बीकानेर में 65 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 18577 परीक्षार्थियों ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। डूंगर महाविद्यालय में अंग्रेजी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सोनू शिवा ने बताया कि इस हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर भी सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई तथा परीक्षा हॉल में सामाजिक दूरी के नियमों की पालना पर ध्यान दिया गया है । उन्होंने बताया कि लंबे अंतराल के पश्चात आयोजित इस परीक्षा में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा बच्चे स्वयं भी कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते दिखाई दिए।इस परीक्षा हेतु दूर दराज के गांवों और ढाणियों से भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!