NATIONAL NEWS

राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बीकानेर में भी बड़ी संख्या में बदले अधिकारी, देखें आदेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
202308010628384935069RASorderdated31-07-2023Download


जयपुर। राज्य सरकार ने तीन सौ से ज्यादा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले सोमवार रात कर दिए हैं।

इसके बाद बीकानेर में भी बड़ी संख्या में अधिकारी बदल गए हैं। जिसमें अजीत सिंह राजावत को अब अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं मुकेश बारेठ को नगर विकास न्यास के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। अर्से से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में विवादों में रहे अशोक सांगवा को फलौदी में एडीएम बनाया गया है। जगदीश प्रसाद गौड़ को बीकानेर में एडीएम सिटी बनाया गया है। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक अजीत सिंह राजावत – अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर, सुनीता चौधरी को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय पद से हटाकर अब हनुमानगढ़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बनाया गया है। इसी तरह नरेंद्र पाल सिंह उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर पद से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, वीरेंद्र सिंह चौधरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) बूंदी से राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, ए. एच. गौरी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर से अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग बीकानेर, हरिसिंह मीणा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (सतर्कता) श्रीगंगानगर, रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन पद से उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर, ओमप्रकाश पंचम अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को श्रीगंगानगर में सचिव नगर विकास न्यास, रामस्वरूप चौहान को राजस्व अपील अधिकारी से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता), अशोक सांगवा को रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर से अतिरिक्त जिला कलक्टर फलौदी, प्रतिभा देवठिया अतिरिक्त जिला कलक्टर,जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सूरतगढ़ श्रीगंगानगर, प्रदीप कुमार उप खंड अधिकारी कोलायत से उप खंड अधिकारी सिवाना बाडमेर, शारदा चौधरी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक आयुक्त उपनिवेशन, रमेश देव उपखंड अधिकारी संगरिया हनुमानगढ़ से उपखंड अधिकारी बज्जू बीकानेर, पंकज शर्मा जिला रसद अधिकारी बीकानेर से उपखंड अधिकारी नागौर, पवनकुमार उपखंड अधिकारी पदमपुर श्रीगंगानगर से उपखंड अधिकारी बीकानेर (उत्तर), अशोक कुमार उप खंड अधिकारी बीकानेर से उपखंड अधिकारी पाली, मनोज खेमादा उपखंड अधिकारी बालेसर जोधपुर से उपखंड अधिकारी पूगल बीकानेर, हरिसिंह शेखावत उपखंड अधिकारी पूगल से उपखंड अधिकारी बदनोर भीलवाड़ा, रोहित चौहान उपायुक्त नगर निगम जोधपुर से उपायुक्त नगर निगम बीकानेर, सुमन शर्मा उपायुक्त नगर निगम बीकानेर से सहायक कलक्टर पद पर स्थानांतरित किए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!