NATIONAL NEWS

राठौड़ बोले-ERCP से 21-जिलों में खत्म होगी पानी की समस्या:शीघ्र करेंगे शिलान्यास, दौसा को भी मिलेगा फायदा; विकास पुस्तिका का विमोचन किया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राठौड़ बोले-ERCP से 21-जिलों में खत्म होगी पानी की समस्या:शीघ्र करेंगे शिलान्यास, दौसा को भी मिलेगा फायदा; विकास पुस्तिका का विमोचन किया

दौसा

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दौसा में राज्य सरकार की उपलब्धि बताई। - Dainik Bhaskar

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दौसा में राज्य सरकार की उपलब्धि बताई।

जिला प्रभारी और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘नदी जोड़ो’ योजना के तहत महत्वाकांक्षी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का शीघ्र शिलान्यास होगा। इससे प्रदेश के 21 जिलों में पेयजल, सिंचाई और उद्योग के लिए जरूरी पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। दौसा जिले के भी सभी शहरों और गांवों को फायदा मिलेगा।

योजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें राज्य सरकार को सिर्फ 10 फीसदी ही वहन करना पड़ेगा। राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए सभी ‘गारंटियां’ पूरी करने के लिए कार्य कर रही है। राठौड़ शनिवार को दौसा कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा- राज्य में पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले नौजवानों के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग गया था। नई सरकार ने आते ही ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरु कर युवाओं में फिर से विश्वास बहाल किया है। इस सरकार के कार्यकाल में न केवल प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही है, बल्कि गत सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक प्रकरणों में सबूत एकत्रित कर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करते मंत्री व अधिकारी।

जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करते मंत्री व अधिकारी।

76 हजार 617 नई वैकेंसी की घोषणा की उन्होंने कहा- राज्य सरकार ने पहली वर्षगांठ पर 76 हजार 617 नई वैकेंसी की घोषणा की है, जो पूर्ण पारदर्शी तरीके से भरी जाएगी। प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल तैयार कर औद्योगिक विकास के लिए कई कदम उठा रही है। राज्यों की नीतियों का अध्ययन और केन्द्र सरकार के साथ विमर्श कर 10 नई नीतियां लाई गई है। इससे नियमों में स्पष्टता आने से निवेशक बिना किसी शंका के राज्य में निवेश कर सकेंगे।

जिले ने उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में नए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय खोलने और क्रमोन्नत करने का कार्य किया गया है। नई सड़कों के निर्माण तथा पुरानी सड़कों के पुनर्निमाण एवं चौड़ाईकरण का कार्य कर सुगम परिवहन बनाया जा रहा है। नए जीएसएस स्थापित कर बिजली तंत्र को मजबूत करने के साथ किसानों एवं घरेलू उपभेक्ताओं को नए कनेक्शन देकर निर्बाध बिजली पहुंचाई जा रही है।

बड़े स्तर पर होंगे विकास कार्य उन्होंने कहा- दौसा जिले की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति एवं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की वजह से विकास का सबसे ज्यादा लाभ दौसा को होगा। यहां आगामी चार साल में बड़े स्तर पर विकास कार्य होंगे। दौसा जिला आईटी, लॉजिस्टिक, विनिर्माण एवं स्किल सेंटर का हब बनकर उभरेगा।

जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया राठौड़ और प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इसमें पिछले एक साल में जिले में हुए विकास कार्यों, विशेष नवाचारों एवं योजनाओं की उपलब्धियों दर्शाया गया है।

कार्यक्रम में कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा, डीएफओ अजित उंचोई, जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभूदयाल शर्मा, एडीएम सुमित्रा पारीक, मनमोहन मीना, जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र कुमार मीणा, डीपीआर के सहायक निदेशक सोहनलाल, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी छगनलाल यादव उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!