NATIONAL NEWS

रातभर बारिश में भीगता रहा बीकानेर:लूणकरनसर में ओले गिरने से फसलों को नुकसान, चने की फसलों को नुकसान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रातभर बारिश में भीगता रहा बीकानेर:लूणकरनसर में ओले गिरने से फसलों को नुकसान, चने की फसलों को नुकसान

बीकानेर7 घंटे पहले

बीकानेर में देर रात एक बार फिर से बारिश और ओलावृष्टि का दौर चला। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर बीकानेर में देखने को मिल रहा है। जहां मंगलवार रात बारिश और ओलावृष्टि हुई। लूणकरनसर में इसी महीने में दूसरी बार ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है, वहीं शहर में रात भर गरज के साथ बारिश का दौर चलता रहा।

मंगलवार रात दस बजे एक तरफ भूकंप का भय लोगों को सता रहा था, वहीं दूसरी ओर बादल गरजते रहे। कुछ ही देर में पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश शुरू हो गई। रात करीब दो बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश से सड़कें तरबतर हो गई। वहीं भूकंप के कारण बाहर निकले लोगों को फिर से घर में घुसना पड़ा।

उधर, लूणकरनसर में ओलावृष्टि से चने की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। पिछले दिनों भी यहां ओले गिरे थे। तब भी फसलों को अस्सी फीसदी तक नुकसान हुआ है। मंगलवार की शाम को खोखराणा समेत आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान है। कल दोपहर बाद बदले मौसम से साथ ही मंगलवार शाम 8.30 करीब 40 मिनट लगातार बारिश हुई। जिससे 10 एमएम पानी बरसा। इसके बाद तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से चारों तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। एक बार तो सफेद चादर ने मानों कश्मीर के जैसा एहसास करवा दिया। बरानी क्षेत्र में चनें की फसल को चौपट देखकर किसानों के आंसू निकल पड़े। रात 9 बजे तक लगातार खोखराणा की तरफ तेज गर्जना व बिजली चमकने के साथ ही बारिश व ओलावृष्टि जारी रही। लूणकरनसर के अलावा बीकानेर तहसील के आसपास के गांवों में भी बारिश हुई है। ओले गिरने से यहां भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!