
बीकानेर। रेल्वे फाटकों की समस्याओं से जूझते बीकानेरवासियों को आनन फानन में रानी बाजार अंडर पास की सुविधा करने के बाद जहां ओवर ब्रिज पर यातायात का दबाव कम हुआ वहीं अपेक्स अस्पताल से अम्बेडकर सर्किल तक रहने वाले बीकानेरवासियों को अस्थमा की शिकायत बढ़ने लगी है । रानी बाजार मोहल्ला समिति के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने चुनाव से पहले अंडर पास का लोकार्पण करवा राजनेताओं को खुश करने का काम किया वहीं अधूरे काम को पूरा करने का प्रयास पिछले तीन माह से अधिक समय में भी नहीं किया है । रानी बाजार साइड का लगभग 100 मीटर की और अम्बेडकर सर्किल की तरफ 20 मीटर सड़क का निर्माण पूरा नहीं किया जिससे पूरे क्षेत्र में धूल व मिटटी उड़ती रहती है । इससे मोहल्लेवासी अस्थमा के रोगी बनते जा रहे है । इसके अलावा रानी बाजार साइड में बड़े वाहनों को रोकने के लिये बेरियर तक नहीं लगाया जिसके परिणाम स्वरूप जीप जोंगा गाड़ियां अंडरपास तक पहुंच जाती है और फंस जाती है, इस कारण आये दिन वाहनों की कतार लग जाती है । अंडर पास की पूरी सड़क में जगह जगह गढढे है जिनमें मिटटी जमा रहती है व चौबीसों घंटे आस पास रहने वाले निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है । जिला प्रशासन दोषियों अधिकारियों के प्रति कोई यथोचित कार्यवाही नहीं करता जिससे ठेकेदारों व अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है । हाल ही में अंडर पास में गंदे पानी के भरने के कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है ।
Add Comment