NATIONAL NEWS

रानी बाजार मोहल्ला विकास कमेटी की बैठक आयोजित..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति की बैठक छप्पनभोग में रामेश्वर अग्रवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के बारे में विचार विमर्श किया गया । सर्वसम्मति से तय किया गया कि 26 जनवरी को झंडारोहण होटल मरूधर में प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा जिससे अधिकतम मोहल्लेवासी शामिल हो सके । झंडारोहण के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी । पूर्व की भांति इस वर्ष भी उन सीनियर सिटीजन का सम्मान भी किया जाएगा जिनकी आयु 75 वर्ष या अधिक हो गई है और जिन्हें पहले समिति द्वारा सम्मानित नहीं किया गय बी हो ।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी । बैठक में अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल अग्रवाल, आर के शर्मा, गिरीश खत्री, अनिल गुप्ता, रजत माथुर, संदीप गर्ग, श्रीमती नीलम गर्ग, श्रीमती चंचल सोनी, दिनेश माथुर राजेन्द्र मोहन भटनागर, पृथ्वी सिंह राठौड़ ने भाग लिया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!