
कानपुर। साहित्यकार सहयोग संगठन के कार्यालय निराला नगर में आज दूसरे दिन भी वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया ।आयोजक डॉ सुषमा सिंह ने बताया की यहाँ पर कल नब्बे लोगों का टीका लगा था और आज पैंतालीस लोगों का टीकाकरण हुआ । जो लोग साधन हीन या आने में अक्षम थे उनको उनके घरों से लाकर टीका लगवाया गया ।सीमा त्रिपाठी ,एड वंदना सोलंकी, उदीप अरोड़ा व डॉ सुषमा सिंह ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों का माल्यार्पण व शाल्यर्पण करके सम्मानित किया ।










 
							 
							

Add Comment