बीकानेर, 20 नवम्बर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना निदेशक की देखरेख में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत बीकानेर जिले के बीकानेर, पाँचू, श्रीडूँगरगढ, लूणकरणसर ब्लाँक के प्रथम चरण में कक्षा 6 से 12 के विज्ञान व गणित संकाय और इन विषयों मे रूचि रखने वाले 200 विद्यार्थी 20 से 22 नवम्बर तक उदयपुर, भीलवाड़ा जिलो में भ्रमण कर विज्ञान, गणित आधारित जानकारी प्राप्त करेंगे। दल प्रभारी एवं समसा के कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को भ्रमण से अध्ययन में सहयोग मिलेगा और विज्ञान व गणित विषय मे और विभिन्न आविष्कारों की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।
दल सहायक प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि भ्रमण के दौरान बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके मद्देनजर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं निर्देशानुसार की गई है। कार्यक्रम प्रभारी रामदान चारण और विक्रम प्रजापत भी साथ रहे।
Add Comment