मुस्लिम समुदाय पर अतिक्रमण की आड़ में मनमाने तरीके से संविधान और न्यायपालिका के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए एकतरफा कार्रवाई निराशाजनक व घोर निंदनीय : मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी
नई दिल्ली,। अमन भाईचारे और सद्भावना को ध्वस्त करते हुए दिल्ली एमसीडी ने मिशन बुलडोजर से गरीबों के आशियाने छीनने का घिनौना काम किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है यह बात राष्ट्रीय मंसूरी समाज की एक आपात बैठक सीलमपुर में उत्तर भारत प्रभारी इस्हाक़ मंसूरी ने कही।
साथ ही बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस्हाक़ मंसूरी ने बताया के जिन के आशियाने तोड़े गए हैं राष्ट्रीय मंसूरी समाज दिल्ली उनके साथ पूरी तरह खड़ा है असंवैधानिक अनैतिक इस कार्रवाई की राष्ट्रीय मंसूरी समाज को निंदा करता है।
नई दिल्ली अल्पसंख्यक विभाग सदस्य और राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला अध्यक्ष आमिर मंसूरी ने कहा कि हम दिल्ली अल्पसंख्यक मंत्रालय से इस कार्यवाही के खिलाफ पुरजोर आवाज बुलंद करेंगे और गरीबों को इंसाफ दिलायेंगे।
प्रदेश महिला अध्यक्षा अधिवक्ता उजमा मंसूरी ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी के परिवारों से मिलकर मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट पेश करेगा और जो भी कानूनी मदद और सलाह की जरूरत होगी तो हम मुहय्या करवाएंगे। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना और पालना न करना सीधे तौर पर एमसीडी की तानाशाही बता रहा है जिस पर हमें पूर्ण विश्वास है कि कानून एमसीडी को जरूर आड़े हाथों लेगा।











Add Comment