NATIONAL NEWS

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ लिया तैयारियों का जायजा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 21 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू और राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की प्रस्तावित यात्रा तथा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर और हेलीपैड की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मंदिर परिसर में सुरक्षा, प्रवेश और निकास सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ व्यवस्था संबधी फीडबैक लिया।
जिला कलेक्टर ने राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन और प्राचार्य कक्ष का अवलोकन किया। परिसर में साफ सफाई रखने, आवश्यकता के अनुसार बेरिकेडिंग करवाने, रंग-रोगन, इंटरनेट सुविधा आदि तैयारियां देखी।
डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 25 फरवरी से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के लिए बनाए जा रहे डोम, स्टेज, बैठक, लाइटिंग, पार्किंग, सौंदर्यकरण कार्य आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यों को मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी कार्यों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने नाल स्थित हवाई अड्डे और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के मद्देनजर की गई तैयारियों को देखा। उन्होंने विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, एडीएम (सिटी) पंकज शर्मा, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।
कलाकार पहुंचने शुरू
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेने विभिन्न राज्यों के दलों का आना प्रारंभ हो गया। मंगलवार को गोवा के एक दर्जन से अधिक कलाकार बीकानेर पहुंचे। वहीं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के अधिकारी भी यहां पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगा। महोत्सव में विभिन्न राज्यों के एक हजार लोक कलाकार शिरकत करेंगे। इनके लिए आवास, भोजन, परिवहन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!