GENERAL NEWS

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रंग रूप की भिन्नता ,एकता की धारहम सभी एक हैं, यहीं हमारा सारगीतों की ताल मे, भाषाओं की मिठाससभी एक साथ , एक सांस्कृतिक विरासत।

बीकानेर। भारत विकास परिषद की संस्कार प्रकल्प के तहत सर्वाधिक लोकप्रिय प्रतियोगिता राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर2024 को मीरा शाख़ा द्वारा हँसा डागा गेस्ट हाउस बीकानेर में करवाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं विवेकानंद जी के चरणों मे दीप प्रज्वलन से रीजनल मंत्री शशि चुग डॉ दीप्ती वा हल विशिष्ट मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जोशी जी मुख्य अतिथि नवरत्न जोशी जी एवं श्री ललित रातावा
अध्यक्षताऋतु मित्तल सचिव डॉ सुचिता बोथरा ललिता कालरा हेमा सिंह द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथी विशिष्ट अतिथि निर्णायक जनों का शाल पहनाकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत वीणा डांस एकेडमी की बच्चियों वेदांशी खुशी व आराध्या द्वारा बहुत ही सुंदर गणेश वंदना से हुई ।
सभी सम्मानित जन ने अपने अपने उदबोधन मे इस प्रकार के कार्यकर्मों को समाज मे राष्ट्रीय प्रेम राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय संस्कृति और हमारे संगीत को नई पीढी के लिए आवश्यक बताया ।
शशि जी द्वारा निर्णय वि बच्चो को प्रेरित किया गया । प्रांतीय महिला प्रभारी डॉ दीप्ती वाहल ने भी जो बच्चे प्रथम नहीं आए है उनको निराश ना होकर फिर से दुगन मैहनत से कार्य करने को कहा ।
मंच संचालन छवि गुप्ता वंदे मातरम् चंद्र प्रभा सुसन जी द्वारा गाया गया ।
समूह गान प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रभारी वीणा जोशी जी रही ।
माननीय संगीत विशेषज्ञ निर्णायक आचार्य राजेंद्र जोशी जी मुख्य अतिथि श्री नवरत्न जोशी जी एवं श्री ललित रता वा जी द्वारा छात्र-छात्राओं के गायन कला को परखा गया । तीनो ही संगीत विधा मैं पारंगत व किसी ना किसी संगीत घराने से ताल्लुक रखते है।इस प्रतियोगिता मे भारत विकास परिषद की पुस्तिका चेतना के स्वर में से एक हिंदी भाषा व एक संस्कृत भाषा के गीत द्वारा अपनी गायन प्रस्तुति टीम द्वारा दी गई । निर्णायक जन ने अपने पारखी अनुभवों से प्रतिभागियों की क्षमता को परखा ।टीमो की प्रस्तुति कों सुनकर दोनों भाषाओ के मार्क्स संयुक्त रूप से जोड़कर अपना निर्णय सुनाया । कार्यक्रम की व्यवस्था कविता कटारिया उमा ओझा अलका पारीख ने संभाली ।
इसमें प्रथम स्थान पर रही टीम के सदस्य अब अक्टूबर को प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए हनुमान गढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे मीरा शाखा सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभ कामनाएँ प्रेषित करती है । कार्यक्रम मे प्रथम द्दितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए व बाकी की टीमों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए गए ।
प्रतियोगिता कार्यक्रम मे 6 स्कूलों ने भाग लिया।
1.बालिका आदर्श विद्या मंदिर स्कूल
2.फ़्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल
3.आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर बीकानेर/ बालक भाग

  1. एम. एम निकेतन स्कूल
    5.सावित्री शिक्षा निकेतन स्कूल
    6.एस. डी.पी स्कूल कुल 6 स्कूलों ने भाग लिया ।
    उसमे
    प्रथम स्थान-फ़्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर
    द्वितीय स्थान-बालिका आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर बीकानेर
    तृतीय स्थान -आदर्श विद्या मंदिर स्कूल
    चतुर्थ- एस. डी . पी मेमोरियल स्कूल रहे प्रतियोगिता के बीच मे एम. एम निके तन स्कूल के बच्चो हरि ओझा राघव स्वामी ने बहुत ही सुंदर शास्त्रीय संगीत कि बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया । तेजस व कृष्णा जोशी द्वारा तबला व हारमोनियम के साथ गजब की प्रस्तुति ने सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट होती रही । स्कूलों के सभी बच्चो ने अपनी गायन विधा से सभी निर्णायकों भी अचंभित कर दिया । राष्ट्रीय समूह गान के बारे मे व निर्णायको का परिचय शाखा adhya
    कार्यक्रम मे मीरा शाखा की सदस्याओं एवं शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के संगीत शिक्षक/ शिक्षिकाओं वाद्य यंत्रों के साथ उपस्थित रहे ।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!