राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर की कानपुर ईकाई द्वारा शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन
कानपुर – जर्नलिस्ट क्लब कानपुर अशोक नगर कानपुर में राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था “शब्दाक्षर” की कानपुर इकाई द्वारा मासिक पखवाड़े के अंतर्गत एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश,विदेश के सुविख्यात कवि/शायरों ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में शानदार कलाम पेश किए। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कानपुर के सुविख्यात कवि श्रृंगार के सशक्त हस्ताक्षर आदरणीय मुरली कबीर जी, मुख्य अतिथि के रूप में हास्य व्यंग के सशक्त हस्ताक्षर अंतरराष्ट्रीय कवि आदरणीय सुशील पांडेय जी, विशिष्ट अतिथि शायर अजय ‘मदहोश’ ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , शब्दाक्षर ) आमंत्रित अतिथि के रूप में आदरणीय उमेश द्विवेदी जी की उपस्थिति रही, आयोजन का आगाज़ माँ वीणापाणि की वंदना से कानपुर के सुविख्यात लोकप्रिय श्रृंगार के सशक्त हस्ताक्षर कवि आदरणीय मनीष “मीत” जी के द्वारा की किया गया, श्रृंगार की सशक्त हस्ताक्षर आदरणीया अनामिका सिंह अविरल जी द्वारा कही गई ग़ज़ल “दिल की फ़िर बस्ती जलाई जाएगी” सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
मंच का शानदार संचालन आदरणीय श्री अजय श्रीवास्तव “शादाब”जी, के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय अजय श्रीवास्तव “मदहोश”( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शब्दाक्षर साहित्यिक ) जी, मनीष “मीत” जी, अजय श्रीवास्तव “शादाब”जी,धीरज सिंह चंदन जी, गोपाल पांडेय जी अनुराग सैनी “मुकुंद”जी जिलाध्यक्ष शब्दाक्षर, संदीप सैनी जी, आदरणीया रश्मि “मनोज” जी, नीरू श्रीवास्तव निराली जी, अनामिका सिंह “अविरल” जी मंजू अग्निहोत्री जी, भावना बाजपेई जी सभी काव्य मनीषियों ने अपनी बेहतरीन शानदार रचनाओं से कार्यक्रम को उच्च शिखर पर पहुंचाया।
Add Comment