NATIONAL NEWS

राष्ट्र सेविका समिति के सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन …

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर के आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक गंगा शहर में राष्ट्र सेविका समिति के सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया अध्यक्ष डॉ कृष्णा जी आचार्य (साहित्यकार,)मुख्य अतिथि डॉक्टर- रेनू जाखडा (चर्म रोग विशेषज्ञ ) वर्गाधिकारी मोनिका जी गौड,मुख्य वक्ता माननीय रितु जी शर्मा जोधपुर प्रांत प्राचार्रिका ,विभाग बौद्धिक प्रमुख विमला जी डूकवाल , बीकानेर विभाग विस्तारिका सुमन जीचौहान के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। वर्ग कार्यवाहिका सावित्री लद्रेचा ,विभाग कार्यवाहिका चंद्रकला जी चौधरी तथा मंचसंचालन बीकानेर महानगर सह बौद्धिक प्रमुख कल्पना शेखावत व मंचपर मचासीनअतिथियों का परिचय बीकानेर महानगर सह कार्यवाहिका मीनाक्षी जी सोनी द्वारा किया गया ।मुख्य अतिथि कृष्णाजी आचार्य ने कहा राष्ट्र सेविका समिति विश्व का सबसे बड़ा महिलाओं का संगठन है ऐसे वर्गों से बहनों के मन में देश राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना नेतृत्व क्षमता व कर्तव्य बोध का गुण विकसित होता है ।मातृत्व अपने स्वयं के गुणो को पहचान कर निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रही है। कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा वर्ग में सिखाए गए दंड नियुद्ध ,यष्टि योगासन आदि का प्रातेसिक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया ।वर्गाधिकारी मोनिका जी गौड ने बताया कि यह वर्ग 29 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक सात दिवसीय प्रारंभिक वर्ग लगाया गया इस वर्ग में बीकानेर विभाग के तीन जिलों के 14 खंडों से 112 शिक्षार्थी ,प्रबंधिका , शिक्षिकाएं एवं अधिकारी सहित 145 की संख्या रही ।प्रातः 5:30 से रात्रि 10:00 बजे तक की कठिन दिनचर्या और अनुशासन का पालन करते हुए इन दिनों में चिंतन सूत्र, योगासन, प्रातः शाखा ,लेखन कार्य, बौद्धिक व बिंदु संकलन, आचारपद्धति ,चर्चा ,कार्यशाला भजन, गीत अभ्यास ,आनंद बेला आदि में भाग लेकर आत्म निर्माण किया। कार्यक्रम में पधारे जोधपुर प्रांत प्राचारिका माननीय रितु जी शर्मा ने बौद्धिक वक्ता की भूमिका में सद्गुण निर्मिती का केंद्र शाखा विषय पर उद्बोधन दिया ।उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का अखिल भारतीय संगठन है ,इस संगठन में कार्यकर्ता का विशेष महत्व है, कार्यकर्ता निर्माण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते हैं ।इस प्रारंभिक वर्ग के माध्यम से बहनों का मानसिक बौद्धिक और शारीरिक विकास करते हुए समिति के प्रति विश्वास व आत्मीयता के भाव का निर्माण किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में विभाग कार्यवाहिका चंद्रकला जी चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!