Rajasthan Budget 2022: आज बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से हुई और जैसा की आशंका थी विपक्ष ने हंगामा किया. हुआ दरअसल कुछ यूं कि बीजेपी विधायकों ने रीट की सीबीआई जांच की मांग की. जिसपर स्पीकर सीपी जोशी ने अनुमति नहीं दी और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए सचिव सूचनाएं पढ़ने लगे. इस पर बीजेपी ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और रीट की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारे लगाने लगे. बीजेपी ने ‘रीट का पेपर कहां मिलेगा ? नाथी तेरे बाड़े में ‘ का नारा लगाया.विधानसभा में विपक्ष के विरोध के बाद सीएम ने खुद फ्लोर मैनेजमेन्ट संभाला और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जाकर बात भी की. आपको बता दें कि राज्य सरकार पहली बार अलग से कृषि बजट पेश करने जा रही है. वहीं एक मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2022-23 का खाका बजट के रूप में पेश करेंगे. 2023 के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में राज्य के विधानसभा चुनाव को देखते हुए गहलोत सरकार का फोकस बजट से सीधा आम जनता को साधने पर रहेगा. वहीं बजट में बेरोजगारों और महिलाओं के लिए कुछ विशेष ऐलान भी किए जा सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी REET Paper Leak मामले और किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है.

















Add Comment