GENERAL NEWS

रेलवे क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क ‘दूध-चना शिविर 2025’ का हुआ भव्य शुभारंभ…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क ‘दूध-चना शिविर 2025’ का हुआ भव्य शुभारंभ

बीकानेर । रेलवे क्लब कमेटी के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि
रेलवे क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक नि:शुल्क दूध-चना शिविर 2025 का शुभारंभ आज रेलवे स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट पर हुआ। यह शिविर खेलों के प्रोत्साहन और युवाओं को स्वास्थ्य व अनुशासन के प्रति प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया है।

शिविर में बास्केटबॉल, कैरम, चेस और टेबल टेनिस जैसे इनडोर व आउटडोर खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल राज बिश्नोई (डायरेक्टर भारतीय खेल प्राधिकरण) एवं श्री मनीष पदमावत (खेल अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर) रहे। अध्यक्षता राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्री यशपाल सिरोही ने की। विशिष्ट अतिथि में पूर्व रेलवे बास्केटबॉल प्रशिक्षक श्री फूसाराम भादू और बी.डी.एस.ए. खेल सचिव श्री सागरमल बिश्नोई मौजूद रहे।

शिविर में अब तक 100 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। रेलवे क्लब समिति ने घोषणा की है कि जिन खिलाड़ी बच्चों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है, वे 06 जून 2025 तक क्लब से फॉर्म प्राप्त कर नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।

शिविर में प्रतिभागियों को दूध-चना के अतिरिक्त केले, टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण का कार्यभार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों द्वारा संभाला जा रहा है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में फूसाराम भादू, राजसिंह बिश्नोई, राजेन्द्र सिंह शेखावत(रेलवे अवैतनिक सचिव, रेलवे क्लब) , भवानी सिंह कांडल, प्रवेश भारद्वाज, निशा लिम्बा और दिव्यमान सिंह शेखावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रेलवे क्लब द्वारा यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रहा है, बल्कि स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली की ओर भी युवाओं को प्रेरित कर रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!