NATIONAL NEWS

रैगिंग गतिविधियों को लेकर एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्त : जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रैगिंग में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के चरित्र प्रमाण पत्र में होगा उल्लेख

दिनांक 31 अगस्त, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने बताया की शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान रैगिंग गतिविधियों की रोकथाम को लेकर कॉलेज प्रशासन इस बार अधिक सख्ती से पेश आएगा, इस बार किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंद्ध में गुरुवार को प्राचार्य कक्ष में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का आयोजित हुआ। इस बैठक में कॉलेज से जुड़े कमेटी सदस्य के अतिरिक्त राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीओ सिटी हिमांशु शर्मा भी उपस्थित रहे । मीटिंग के प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने मेडिकल स्टूडेंट्स की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 55 22 जारी किए है। इस टोल फ्री नंबर पर रैगिंग का शिकार होने वाले स्टूडेंट्स सीधे संपर्क कर अपनी शिकायत कर सकते है, जिस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। सीओ सिटी हिमांशु शर्मा ने बताया की प्रवेश के समय एंटी रैगिंग गतिविधियों ने शामिल नहीं होने का शपथ पत्र मेडिकल स्टूडेंट्स भरकर देते है यदि उसका उल्लंघन किया जाता है तो यह अपराध भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अपराध को श्रेणी में आएगा, जो की एक गैर जमानती अपराध है। उन्होंने बताया की पुलिस प्रशासन की ओर से कॉलेज प्रशासन को पूरा सहयोग रहेगा ।

मीटिंग में ये हुए निर्णय
1.जूनियर तथा सीनियर डॉक्टर्स के बीच इंट्रो सेशन होगा आयोजित।

  1. एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य समय समय पर करेंगे हॉस्टल्स का निरीक्षण।
    3.एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को मिलेगा एंटी रैगिंग से जुड़ा लिटरेचर, इसमें जागरूकता से जुड़ी जानकारी होगी उपलब्ध।
  2. सभी हॉस्टल में लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरा,सुरक्षा गार्ड आदि की सेवाओं में होगी वृद्धि
  3. रैगिंग गतिविधियों में दोषी पाए जाने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के चरित्र प्रमाण पत्र पर रैगिंग ने लिप्त पाए जाने का होगा उल्लेख
  4. जूनियर और सीनियर मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए होगा मोटीवेशन एवं पर्सनेल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम का होगा आयोजन
  5. कॉलेज परिसर तथा हॉस्टल्स के आस पास नियमति रहेगी पुलिस गस्त
  6. एलईडी स्क्रीन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रेशर स्टूडेंट्स के एंटी रैगिंग को लेकर जागरूकता से जुड़ी शैक्षणिक सामग्री का प्रसार प्रचार किया जायेगा।
  7. कमेटी मेंबर्स द्वारा रैगिंग रोकथाम से जुड़े कार्यों के गतिविधियों जी सीधी मॉनिटरिंग स्वयं प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से की जायेगी।
  8. कॉलेज हॉस्टल से तुरंत नॉन मेडिकल व्यक्ति को हटाया जाए, आवश्यक होने पर सक्षम स्तर पर आज्ञा लेकर ही रिश्तेदार को रूकवाने की व्यवस्था की जाए।

ये कमेटी में बर रहे मीटिंग में शामिल
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, चीफ वार्डन डॉ. राजेन्द्र सौगत, डॉ. नीत शर्मा, डॉ. अनिता वर्मा, डॉ. योगिता सोनी, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. संजीव बुरी, डॉ. मुकेश बेनिवाल, डॉ. पवन डारा, डॉ. प्रमिला खत्री, डॉ. विजेयता मोदी, प्रशासनिक अधिकारी संजय गहलोत, विधि अधिकारी डॉ. के.एल. जोशी, सीओ सीटी हिमांशु शर्मा (आरपीएस), तथा मीडिया प्रतिनिधि एंटी रैगिंग बैठक में सम्मिलित हूए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!