GENERAL NEWS

रैली निकालकर आमजन को दिया नशे से दूर रहने का संदेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 19 जून। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जन-जागरूकता पखवाड़ा के तहत बुधवार को रैली का आयोजन किया गया। राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीनासर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई इस रैली में नशे से दूर रहने और नशामुक्ति का संदेश दिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बीकानेर, सर्किल आर्गनाइजर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड, मण्डल बीकानेर एवं दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट, दंतौर, खाजूवाला के संयुक्त तत्वावधान से स्काउट एवं गाईड द्वारा यह रैली आयोजित की गई। रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविन्द आचार्य, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार भाटी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी इनायत हुसैन, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड मण्डल बीकानेर से सर्किल आर्गनाइजर जसवन्त सिंह राजपुरोहित, स्काउट गाईड प्रशिक्षक बुलाकी हर्ष, भवानी शंकर राजपुरोहित, महेश किराडू, ज्योति प्रजापत, रवि प्रकाश चाहर, भंवर सिह, महेन्द्र कुमार पंवार, कुसुम गहलोत, योगिता गहलोत, मीनाक्षी उपाध्याय, अंजली उपाध्याय, जिला समन्वयक एवं टास्क फोर्स, जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम रविन्द्र सिंह शेखावत, देवीदान चारण, कमल कुमार पुरोहित एवं दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के सचिव रामकिशोर सियोल सहित अन्य प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
25 जून को टीबी क्लीनिक में आयोजित होगी कार्यशाला
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) एवं कार्यक्रम प्रभारी उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि इस श्रृंखला में 25 जून को टीबी क्लीनिक सभाकक्ष में नशे से दूर रहने के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!