NATIONAL NEWS

रोजगार और कॅरियर मेलाः 35 नियोक्ताओं ने करवाया पंजीकरण, 2 हजार 340 को देंगे रोजगार : बीकाजी, मोदी डेयरी सहित अनेक स्थानीय नियोक्ता भी आए आगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 27 सितम्बर। रोजगार विभाग और बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में 30 सितम्बर को एमएम ग्राउंड में होने वाले रोजगार और कॅरियर मेले के लिए अब तक 35 नियोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इन नियोक्ताओं द्वारा कुल 2 हजार 340 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वहीं अब तक 2 हजार 935 युवाओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड किया है।
रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि मेले के दौरान युवाओं प्लांट ऑपरेटर, सेल्स एसोशिएट, एकाउंटेंट, सर्विस इंजीनियर, इंस्योरेंस एक्जीक्यूटिव, नर्सिंग स्टाफ, ग्राफिक डिजाइनर, कंटेट राइटर जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। नियोक्ताओं में जनरल एनर्जी मैनेजमेंट सर्विस, मक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मिलिंडा माइक्रोफिन, एल एंड टी, देसाई ब्रदर और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमुख हैं।

स्थानीय स्तर के नियोक्ताओं ने दिखाई विशेष रूचि
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि मेले के प्रति स्थानीय नियोक्ताओं ने विशेष रूचि दिखाई है। इनमें बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड, मोदी डेयरी, श्री गोविंदम प्राइम फूड, जॉब जंक्शन, ड्यूनेक आटोमोबाइल, बीकानेर मोटर्स प्रालि, ऑरिक मोटर्स, महेश सप्लायर्स प्रालि, बीकानेर सिरेमिक, स्वीगी फूड डिलेवरी, राजाराम धारणिया फोरव्हील्स, शांति टीवीएस, बालाजी डिजिटल सर्विस, रसमधुर एग्रो इंडस्ट्रीज, देसाई ब्रदर, एपेक्स हॉस्पिटल, जीवन रक्षा, जेएनआर ऑटो और वेबसॉल डिजिमीडिया प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि इन स्थानीय नियोक्ताओं द्वारा 500 से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।

मेला स्थल पर भी होगा पंजीकरण
रोजगार विभाग द्वारा मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नियोक्ताओं का पंजीकरण शनिवार तक होगा। वहीं अभ्यर्थी मेला स्थल पर भी अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके लिए मेला स्थल पर पंजीकरण काउंटर बनाया जाएगा। वहीं काउंसलिंग कॉर्नर को प्रभारी डॉ. अमित व्यास को बनाया गया है। इसमें कॅरियर काउंसंलिग से जुड़ा मार्गदर्शन नगेन्द्र किराडू और अतुल पुरोहित द्वारा किया जाएगा। वहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी सुरेन्द्र सोलंकी द्वारा दिया जाएगा।

पंजीकरण शिविर का होगा आयोजन, ई-रिक्शा करेगा प्रचार
रोजगार विभाग के सहायक निदेशक मित्तल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के युवाओं के मेले में पंजीकरण के लिए शनिवार सयां 5 बजे जस्सूसर गेट के अंदर पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा। शिविर प्रभारी अनादि पारीक ने बताया कि इसमें पारीक चौक, जस्सूसर गेट, पाबू बारी, सोहनगिरि कुआं सहित आसपास क्षेत्र के युवा अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए युवाओं द्वारा टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क भी किया जाएगा। वहीं विधायक श्री जेठानंद व्यास की पहल पर शनिवार प्रातः 10.15 बजे विधायक सेवा केन्द्र से जागरुकता ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह रिक्शा दो दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमेंगे और क्यूआर कोड से पंजीकरण करवाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!