बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आद्या ने अपने शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस को एक अलग ही तरीके से मनाया। रोटरी क्लब आद्या बीकानेर अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा अपने ही गुरुजनों का सम्मान किया गया जिनसे उन्होंने वर्षों पूर्व ज्ञान अर्जन किया था।उन्होंने कहा कि उनको सम्मानित करने का अवसर मिलना स्वयं में बहुत रोमांचित रहा। इसके साथ ही कुछ महान विभूतियां जो निस्वार्थ शिक्षा दान करते हैं उनके कार्यस्थल पर जाकर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
साथ ही रोटरी आद्या की टीचर्स मेंबर्स का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रोटेरियन निशिता सुराना ,रोटेरियन भारती गहलोत,रोटेरियन सीमा गट्टानी,, रोटेरियन माया चांडक, रोटेरियन उर्मिला बजाज,रोटेरियन दीपिका चौधरी, रोटेरियन हीरामणी नौलखा , संध्या दम्मानी,और ईशा गुप्ता भी शामिल हुए।
Add Comment