

बीकानेर । रोटरी क्लब अध्याय बीकानेर द्वारा तेजरासर के पंचायत भवन में आज सिलाई प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया।शिविर का उद्घाटन प्रांत पाल 3053 राजेश चूरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर आद्या से उप प्रांत पाल सीमा गट्टानी,आईपीपी निशाता सुराणा, अध्यक्ष भारती गहलोत, सेक्रेटरी दीपिका चौधरी, रोटेरियन शीला सांखला उपस्थित रहे। प्रांत पाल राजेश जी चुरा द्वारा सिलाई कला प्रशिक्षण शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।अध्यक्ष भारती गहलोत द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। उप प्रान्तपाल सीमा गट्टानी द्वारा भविष्य में भी विभिन्न प्रकार के कैंप लगवाने का आश्वासन दिया गया ।तेजरासर ग्राम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती राजपाल जी एवं विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधान एसएमसी सदस्य गांव की विभिन्न बालिकाएं ग्रामवासी आदि ने अपनी उपस्थिति दी ।

Add Comment