बीकानेर ।रोटरी क्लब बीकानेर आद्या ने कल अलवर से पधारे प्रांतपाल पवन जी खण्डेलवाल के साथ डॉ इंदिरा पवन खण्डेलवाल द्वारा 15 नंबर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए बनाए गए शौचालय का लोकार्पण करवाया ।
इस प्रोजेक्ट के लिए प्रांतपाल पवन जी खण्डेलवाल द्वारा Distric Grant दिलवाई गई थी ।
शाला परिसर ने पवन जी खण्डेलवाल वह रोटरी टीम आद्या का आभार व्यक्त करते हुए memento देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम मे पवन जी खण्डेलवाल, डॉ. इंदिरा गुप्ता, राजेश जी चुरा, निशिता जी सुराणा, ममता जी राठी,प्रेमलता जी चांडक, उर्मिला जी बजाज, दुर्गा जी राठी, संतोष जी गोदारा,शीला जी शांखला, माया चांडक उपस्थित रहे ।
Add Comment