लूट के लिए मर्डर किया, केवल 100 रुपए मिले:2 महीने पहले ही सऊदी अरब घूमकर आया आरोपी, पुलिस ने धर-दबोचा
सीकर
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 दिसंबर की रात आनंद नगर में रेलवे पटरियों के पास हुए कोचिंग छात्र के मर्डर के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशेड़ी है जिसने पैसे नहीं देने पर कोचिंग छात्र की हत्या कर दी थी। पुलिस कल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 सीसीटीवी खंगाले।
दरअसल सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस को 4 दिसंबर की अलसुबह सूचना मिली कि रेलवे पटरियों के पास मस्ताना टेंट हाउस के नजदीक कोई शव पड़ा मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मृतक के सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी। पुलिस को प्रथम दृष्ट्या मामला मर्डर का लगा। ऐसे में उन्होंने हत्या का मामला दर्ज किया। मृतक की पहचान भीमा निवासी अनिल जाट (23) के रूप में हुई जो सीकर में दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा था।
आरोपी आदतन नशेड़ी है। जिसने लूट के लिए हत्या कर दी।
3 दिसंबर की रात वह लोसल इलाके में ही शादी समारोह में शामिल होकर लिफ्ट लेकर सीकर लौटा था। अनिल सीकर में जीवन कॉलेज के पास हॉस्टल में रह रहा था। 3 दिसंबर को जब वह लौट रहा था तो बदमाश घात लगाकर वहां पहले से बैठा था। जिसने पहले तो अनिल से रुपए मांगे जब अनिल ने देने से मना कर दिया तो बदमाश ने सरिए से उस पर हमला कर दिया।
200 से अधिक सीसीटीवी खंगाले
जहां यह पूरी घटना हुई वहां आसपास में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था। ऐसे में आरोपी की तलाश में पुलिस ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन पुलिस ने संदिग्ध परछाई और तकनीकी सहायता के जरिए आज मामले में आरोपी मोहम्मद जुबेर (21) निवासी अंबेडकर नगर को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही लूट के लिए मर्डर किया है। आरोपी ने बताया कि वह पहले से ही रेलवे लाइन के पास बैठा था और जब अनिल वहां आया तो पहले उसके साथ हाथापाई करके नीचे गिरा दिया और उससे रुपए छीन लिए।
पुलिस कल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
जब अनिल ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने सरिए से उसके चेहरे और सिर पर हमला करके उससे रुपए, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया। आरोपी जुबेर को अनिल के पास से केवल 100 रुपए मिले। घटना के बाद आरोपी बस में बैठकर जयपुर चला गया। और पकड़े जाने के डर से इधर-उधर छिपता रहा।
दो महीने पहले ही सऊदी अरब घुमकर आया
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 2 महीने पहले ही सऊदी अरब में विजिट वीजा पर घूम कर वापस आया था। वह कोई भी काम नहीं करता और आदतन नशेड़ी भी है। इसके लिए ही वह लूट की वारदात करता है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसटी टीम, उद्योगनगर, कोतवाली, गोकुलपुरा पुलिस की भूमिका रही। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई सुखदेव, हिदायत अली, हेड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल मामराज, देवीलाल, मनोज, लक्ष्मणराम, दलीप, दिनेश, हरीश, अंकुश और आईजी ऑफिस के कांस्टेबल महावीर की अहम भूमिका रही। गौरतलब है कि यह टीम पहले गैंगस्टर राजू ठेहट, गुन्नू किडनैप सहित अन्य मामलों का भी खुलासा कर चुकी है।
Add Comment