

बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु आज 3 अप्रैल 2024 को पशुपालन विभाग बीकानेर में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालन विभाग बीकानेर के संयुक्त निदेशक डॉ एस पी जोशी ने समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों, इंटर्न विधार्थियो व उपस्थित पशुपालको को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई तथा मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र स्वामी उपनिदेशक पशुधन विकास, डॉ नरेश शर्मा उपनिदेशक, डॉ शशिकांत शर्मा, डॉ कमल व्यास, डॉ अनिल दाधीच, डॉ गजेंद्र राजपुरोहित, डॉ सुभाष जैन, डॉ इंद्रा कच्छावा, डॉ मनीष भाटी, डॉ सुनील बिश्नोई, डॉ सुनील कुमार व स्वीप प्रभारी डॉ नईमुदीन पंवार तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन ब्लॉक/तहसील व उपकेंद्र स्तर पर भी किया गया।ब्लॉक वेटरीनरी हेल्थ ऑफिसर बीकानेर डॉ ओ पी पड़ीहार के नेतृत्व मे आज पशु चिकित्सालय जस्सूसर गेट में आज स्टाफ और पशुपालकों के साथ मतदान करने की शपथ ली और मतदान करने के लिये प्रेरित किया और सी विजिल एप्प डाउनलोड करवाया।
Add Comment