NATIONAL NEWS

लोकसभा चुनाव पर एक करोड़ की बरामदगी:शहर में 60 लाख रुपए की नगदी पकड़ी, पूगल में 35 लाख रुपए का डोडा जब्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लोकसभा चुनाव पर एक करोड़ की बरामदगी:शहर में 60 लाख रुपए की नगदी पकड़ी, पूगल में 35 लाख रुपए का डोडा जब्त

बीकानेर

लोकसभा चुनाव से पहले जैसे-जैसे प्रशासन की सख्ती बढ़ रही है, वैसे-वैसे करोड़ों रुपए का सामान जब्त हो रहा है। गुरुवार को ही बीकानेर में दो पुलिस थानों की कार्रवाई में एक करोड़ रुपए से अधिक का सामान जब्त किया गया है। जिसमें नयाशहर पुलिस ने 60 लाख रुपए बरामद किए हैं। वहीं पूगल पुलिस ने 35 लाख रुपए का डोडा भी जब्त किया है। दोनों मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि नयाशहर पुलिस ने दो शख्स को हिरासत में लिया है। इनके पास साठ लाख पचास हजार रुपए थे। ये रुपए इनके पास कैसे आए? इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर रुपए उनके सुपुर्द कर दिए। दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ श्रवणदास संत ने इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाई।

उधर, पुलिस ने डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा गया है। खाजूवाला सीओ सर्किल के पूगल थाना ने ये कार्रवाई की है। इसकी कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है। पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक स्कोर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है। इससे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले जगह-जगह चैक पोस्ट लगाकर छानबीन की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!