NATIONAL NEWS

‘वंदे भारत’ 19 अक्टूबर से चलेगी:टिकट बुकिंग कल से; ऊना से दिल्ली तक का किराया 955 रुपए; हफ्ते में 6 दिन ट्रेन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘वंदे भारत’ 19 अक्टूबर से चलेगी:टिकट बुकिंग कल से; ऊना से दिल्ली तक का किराया 955 रुपए; हफ्ते में 6 दिन ट्रेन

हिमाचल में कनेक्टिविटी और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत दी है। यह देश की चौथी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

रेलवे के चार्ट के मुताबिक यह ट्रेन 19 अक्टूबर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऊना जिले के अंब अंदौरा स्टेशन के बीच रेगुलर रूप से चलना शुरू हो जाएगी। नई दिल्ली से ऊना के बीच की 412 किलोमीटर की दूरी यह गाड़ी साढ़े 5 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी।

दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे रवाना होकर 11.05 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी।

ट्रेन का रूट और समय

वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच सिर्फ 3 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशन शामिल है। सुबह 5.50 बजे नई दिल्ली से चलकर यह गाड़ी 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 8 बजे अंबाला पहुंचेगी। वहां 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलकर सुबह 8.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

चंडीगढ़ स्टेशन पर गाड़ी का 5 मिनट का ठहराव दिया गया है। सुबह 8.45 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर गाड़ी 11.05 बजे अंब अंदौरा स्टेशन पहुंचेगी। बीच में गाड़ी 2 मिनट के लिए आनंदपुर साहिब स्टेशन पर भी रुकेगी।

वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1 बजे अंब अंदौरा स्टेशन से रवाना होकर 1.21 बजे ऊना स्टेशन पहुंचेगी। ऊना में 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 2.08 बजे आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। वहां से 2.10 बजे रवाना होकर गाड़ी 3.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ में 5 मिनट रुकने के बाद गाड़ी 3.30 बजे रवाना होगी और 4.13 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी। अंबाला में भी गाड़ी का ठहराव दो मिनट का ही रहेगा और वहां से 4.15 बजे रवाना होकर वंदे भारत ट्रेन शाम 6.25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

यह ट्रेन रूपनगर नंगल डैम, पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल और सोनीपत स्टेशन से होकर गुजरेगी मगर इनमें से किसी स्टेशन पर रुकेगी नहीं।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों के किराए की डिटेल।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों के किराए की डिटेल।

किराया 955 रुपए से लेकर 2240 रुपए तक

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर कर पाएंगे। चेयर कार में ऊना से दिल्ली का बेस फेयर 759 रुपए रहेगा। रेलवे के रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और GST वगैरह मिलाकर यह लगभग 955 रुपए बनेंगे। अगर चेयर कार का यात्री सफर के दौरान फूड भी चाहता है तो उसे 308 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

इसी तरह एग्जीक्यूटिव क्लास का बेस फेयर 1556 रुपए रखा गया है जिसमें रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और GST शामिल नहीं है। इन सबको मिलाकर किराया लगभग 1890 रुपए बनेगा। अगर एग्जीक्यूटिव क्लास का कोई पैंसेजर ट्रेन में फूड की सुविधा भी चाहता है तो उसके लिए उसे 369 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे।

फूड लेना है या नहीं, इसका ऑप्शन टिकट बुक करते समय ही सिलेक्ट करना होगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों के किराए की डिटेल।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों के किराए की डिटेल।

रेलवे कल से शुरू करेगा बुकिंग

रेलवे 14 अक्टूबर से इस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू करेगा। ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। रेलवे के ऑनलाइन चार्ट के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन 19 अक्टूबर से चालू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू किया था। इन ट्रेनों में ऑटोमेटिक इंजन लगा है, जो बिजली का इस्तेमाल 30% तक कम करता है।

ऑन-डिमांड वाई-फाई

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ऑन-डिमांड वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। ट्रेन के हर डिब्बे में 32 ईंच की स्क्रीन लगी है जिस पर यात्रियों को जरूरी सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। दिव्यांगों के लिए इस गाड़ी में ब्रेल लिपि में सीट नंबर, सीट हैंडल समेत कई सुविधाएं दी गई है।

एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें लगी हैं। ट्रेन के इस कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे लगे हैं जिनमें रियर व्यू कैमरे भी शामिल हैं।

अंब अंदौरा से नई दिल्ली के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट, टाइमिंग और हॉल्ट की जानकारी।

अंब अंदौरा से नई दिल्ली के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट, टाइमिंग और हॉल्ट की जानकारी।

हिमाचल में कम रहेगी स्पीड

वंदे भारत ट्रेन अंब-अंदौरा से ऊना, नंगल और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक एवरेज 110 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। अंबाला से नई दिल्ली के बीच बड़ी रेल लाइन की वजह से इसकी स्पीड 130 किलोमीटर रहेगी। ऊना से अंदोरा के लिए इसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।

खाने के लिए होटल्स से टाइअप

ऊना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर रोहित झा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं है। इस ट्रेन में फूड उपलब्ध कराने के लिए IRCTC ने होटल्स के साथ टाइअप किया है। इसके अलावा ट्रेन के हर कोच में हॉट केस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!