बीकानेर, 16 जुलाई। राजस्थान विधानसभा में राज्य बजट 2024-25 पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत क्षेत्र की नहर, सड़क व स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की मांग उठाई, वहीं देशनोक उपतहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग राज्य सरकार से की।
विधानसभा में कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह ने बजट में कोलायत के लिए विभिन्न घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री श्रीमती दिया कुमारी व मंत्रिमंडल का आभार जताया। इस चर्चा के दौरान श्री अंशुमान सिंह ने देशनोक को तहसील का दर्जा देने, बरसलपुर, बीकमपुर, आरडी 820 व किलचू में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग रखी। विधायक श्री भाटी ने सीमावर्ती क्षेत्र गोकुल में एक कन्या महाविद्यालय का निर्माण कर समुचित स्टाफ की व्यवस्था कराने की मांग रखी। विधायक श्री भाटी ने सदन में कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के नहरी इलाके में खालों का निर्माण सीएडी विभाग द्वारा लगभग 35 वर्ष पूर्ण किया गया था। समय-समय पर रख रखाव नहीं होने से वर्तमान में अधिकतर खाले टूटने के कगार पर है। विधायक श्री भाटी ने काफी लंबा नहरी सिचाई क्षेत्र होने के कारण खाला मरम्मत के लिए पचास से सत्तर करोड रूपये का एक विशेष पैकेज कोलायत विधानसभा क्षेत्र को आवंटित किए जाने का आग्रह किया। विधायक श्री भाटी ने कोलायत क्षेत्र की सड़कों दशा को लेकर सरकार का ध्यान केन्द्रित किया। श्री भाटी ने कहा कोलायत, बीकानेर संभाग की सबसे ज्यादा डामर सड़क है। कुल 1710 किलोमीटर लंबाई में से 241 किलोमीटर लंबाई की 34 सड़कें तो नॉन पैचेबल श्रेणी में आती हैं। यह कुल सड़क का 14 प्रतिशत है। विगत समय में इन 34 सड़कों का नवीनीकरण नहीं हो पाया। राज्य सड़क विकास नीति के तहत ग्रामीण सड़क नवीनीकरण का चक 8 साल तक का तय किया गया है। इसके बावजूद हमारे क्षेत्र कोलायत में ऐसी लगभग 24 सडके हैं, जिनका लंबे समय से नवीनीकरण नही हो पाया है। विधायक श्री भाटी ने कहा 6 सड़कें तो ऐसी हैं, जिनका पिछले 2 या 3 दशक से नवीनीकरण नही हुआ है। सरकार प्रति वर्ष नॉन पैचेबल रोड के नवीनीकरण के लिए 10-15 किलोमीटर की रोड देती है, जो कि इतने बडे क्षेत्र में बहुत कम है। विधायक श्री भाटी ने कहा कि सर्वाधिक खनन कोलायत में होता है। कोलायत क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए नॉन पैचेवबल सड़कों की मरम्मत के लिए स्पेशल पैकेज जारी किया जाए। सदन में भाटी ने कहा कि ग्राम गडियाला में 650 साल पुराना करणी माता जी का मंदिर स्थापित है। यह वही स्थान है, जहां करणी माता ज्योतिर्लिन हुई थी। इस पवित्र स्थान पर देशभर लोग आते रहते हैं, लेकिन सड़क मार्ग सही नहीं होने से उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतों
का सामना करना पड़ता है। विधायक श्री भाटी ने कहा कि कोलायत के अन्दर एडीआर 365 जो कि एनएच 11 मंडाल फांटा से मंडाल चारनान, गड़ियाला, गिराजसर, नगरासर, सेवडा होते हुए एनएच 911 से जुडेगी। इस 61.800 किमी लंबी सड़क का 7 मीटर चौडाई से नवीनीकरण किया जाए, तो 25 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे और साथ ही पूरे देश से गडियाला आने वाले श्रद्वालुओं को आवागमन में कोई कष्ट नही होगा। विधानसभा में श्री भाटी ने कहा कि कोलायत में नहरी सिचाई का रकबा बहुत बड़ा है, इसके साथ ही क्षेत्र में ट्यूबवेल भी लगे हुए हैं। सिचाई की इस सुविधा से कोलायत में चना, मूंगफली का रिकार्ड उत्पादन होता है। किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिले इसके लिए आरडी 820 पर गौण मंडी के लिए स्वीकृति जारी करने की मांग रखी।
Add Comment