NATIONAL NEWS

विप्र गौरव अवार्ड समारोह रविवार को, धरणीधर रंगमंच में विप्र जनों की उपस्थिति में 300 से अधिक मेधावी प्रतिभाओं का होगा सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 22 जुलाई 2023 – क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवम चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शिक्षा, संस्कार एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर) द्वारा महानगर स्तरीय युवा समागम आयोजित किया जाएगा जिसमें मेधावी प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।।

विफ़ा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू पारीक क़्रोन्या ने बताया की विप्र गौरव अवार्ड दिनांक २३ जुलाई २०२३ (रविवार) को अपराह्न ४:०० बजे श्रीरामसर रोड़ स्थित धरणीधर रंगमंच में गणमान्य – वरिष्ठजनो एवं विप्रजनो की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा !!

विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री अरूण कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया की इस समारोह में बीकानेर महानगर के विप्र युवा समागम में सत्र 2022-23 में 80% से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं गत दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित विप्र प्रतिभाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को विप्र समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसमें पावन सानिध्य राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ के बीकानेर विभाग सरसंघ चालक टेकचंद बरडिया,मुख्य अतिथि वीसीसीआई चेयरमेन सीए सुधीश शर्मा होंगे,बतोर मुख्य वक्ता विप्र फ़ाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् रामेंद्र हर्ष एवं राष्ट्रीय स ताराचंद सारस्वत,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक,पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अविनाश जोशी,महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष आशा पारिक,महिला प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष यशोदा पारीक,बीकानेर इकाई अध्यक्ष नारायण पारीक होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय सरंक्षक मधु आचार्य करेंगे !!

कार्यक्रम को विधिवत रूप से सफल बनाने के लिए महामंत्री हेमंत शर्मा,प्रवक्ता गौरीशंकर जोशी,युवराज व्यास,योगेश हर्ष,पार्थ व्यास,उपाध्यक्ष पंकज पीपलवा,अरविंद व्यास,आशीष जोशी,विजय पाईवाल,श्री प्रकाश उपाध्याय,केशव आचार्य,जगदीश शर्मा,नीतू आचार्य,अनुराधा आचार्य,विजय ओझा,नितिन पारीक,सक्रियता के साथ विफा युवा प्रकोष्ठ टीम कार्यरत है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!