बीकानेर:विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ओर पारीक महिला समिति के सयुंक़्त तत्वाधान मे गणगौर पर्व धूमधाम से आयोजित किया गया गणगौर के आरती के बाद पारम्परिक गणगौर गीतों के साथ घुमर कर विप्र बहनो ने आनंद लिया इस अवसर पर आशा पारीक प्रदेश अध्यक्ष यसोदा पारीक जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप प्रदेश सचिव सुधा आचार्य जी मधु शर्मा शक्ति पारीक मंजू पारीक सुमन पारीक अनपूर्णा जी व पारीक समाज अध्यक्ष अनुराधा पारीक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य प्रदेश मिडिया प्रभारी द्वारा किया गया

Add Comment