काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका और तालिबानियों के बीच जबरदस्त फायरिंग। काबुल एयरपोर्ट पर हुई इस फायरिंग, में 8 लोगों की मौत।फायरिंग की घटना के बाद काबुल एयरपोर्ट को बंद कर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
इससे पूर्व अमेरिका का ग्लोब मास्टर विमान पहुंचा था अपने वाशिंदो को काबुल से निकलने।जिसकी
अफगानिस्तान से सबसे भयानक तस्वीर सामने आई थी।अमेरिकी विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से तीन अफगान नागरिक चढ़ने की कोशिश में गिर गए थे।काबुल एयरपोर्ट से उड़ा था अमेरिका का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान।
उधर अमेरिकी करदाताओं का पैसा, उच्च तकनीक वाले हथियार और गोला-बारूद सब कुछ अब तालिबान के हाथ में है।(देखें वीडियो)










Add Comment