बीकानेर। मंगलवार सुबह पीबीएम हॉस्पिटल के राजकीय ब्लड बैंक में आमजन को नियमित रक्तदान करने की शपथ ग्रहण करवाई गई। ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ नौरंग लाल महावर की अध्यक्षता में आमजन, मरीज के परिजनों, स्वैच्छिक रक्तदाताओं और अधिकारियों, डॉक्टर्स, लैब तकनीशियनों, नर्सिंग कर्मियों से 3 माह में 1 बार रक्तदान करने की अपील की गई। जिससे ब्लड बैंकों में रक्त की कमी नहीं होगी और हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ो को रक्त की कमी से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में ब्लड बैंक अधिकारियों में विभागाध्यक्ष डॉ नौरंग लाल महावर, डॉ अरूण भारती, डॉ रिषि माथुर, डॉ सोनम आल्हा, डॉ विकास कालेर, डॉ नितेश स्वामी, डॉ ईशान जोशी और वरिष्ठ लैब टेक्निशियन जगदीश सारस्वत, अजय शर्मा, ब्लड बैंक इंचार्ज सुरेन्द्र प्रजापत, एल. टी. प्रशान्त भाटी, विनायक शंकर पड़िहार, गायत्री शर्मा सारस्वत, टीना मारू और नर्सिंग सुपरवाइजर शोभा ओझा आदि उपस्थित रहें।
Add Comment