बीकानेर, 24 मई। विश्व सिज़ोफ्रेनिया दिवस के अवसर पर बुधवार को पीबीएम अस्पताल के मानसिक एवं नशा मुक्ति विभाग में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गुंजन सोनी की अध्यक्षता में ‘सामूहिक मदद करने की शक्ति का जश्न’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ गुंजन सोनी ने सिजोफ्रेनिया बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए जीवन शैली में योग, संगीत तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताया। मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल गोयल ने सिजोफ्रेनिया बीमारी के लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले अत्याधुनिक उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक आचार्य डॉ राकेश गढ़वाल ने इस बीमारी को पहचानने के तरीके बताएं। विभाग के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अंजू ठाकराल ने बीमारी से संबंधित समाज में फैली भ्रांतियों को लेकर चर्चा की तथा बेहतर मानसिक स्वास्थ्य हेतु विभिन्न पद्धतियों के बारे में बताया। कार्यशाला में डॉ ओ पी श्रीवास्तव, डॉ संगीता हटीला, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ ज्योति चौधरी तथा समस्त रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ, मरीज एवं मरीज के परिजनों ने हिस्सा लिया।
Add Comment