DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” का आयोजन

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

08 अप्रैल और 09 अप्रैल 2024 को मिलिट्री हॉस्पिटल और एस.एच.ओ. (एल) रूड़की द्वारा मिलिट्री स्टेशन रूड़की में “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” विषय के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 मनाया गया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में, 08 अप्रैल 2024 को आर्मी पब्लिक स्कूल, नंबर वन में एक इंटरस्कूल ड्राइंग और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

‘विश्व स्वास्थ्य दिवस और इसके महत्व पर एक व्याख्यान मेजर के. सुमित, ऑफिसर कमांडिंग, एस.एच.ओ. (एल) रूड़की द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को ‘स्वास्थ्य के अधिकार’ के बारे में समझाया।

09 अप्रैल को एपीएस, नंबर वन में किशोर स्वास्थ्य पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जहां विशेषज्ञ पैनलिस्ट ब्रिगेडियर वी वी तिवारी, कमांडेंट, सैन्य अस्पताल रूड़की, मेजर सौविक नंदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सैन्य अस्पताल रूड़की, लेफ्टिनेंट कर्नल जय श्री, नर्सिंग अधिकारी और मेजर के सुमित, एस.एच.ओ. रूड़की ने किशोर स्वास्थ्य विषय पर प्रतिभागियों को जागरूक किया और विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। चर्चा का संचालन एपीएस, नंबर वन की शिक्षिका कुमारी सुमति शर्मा ने किया।

पैनल चर्चा के बाद पोस्टर प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया, ब्रिगेडियर वीवी तिवारी, कमांडेंट, सैन्य अस्पताल रूड़की और श्रीमती रितु डोगरा, प्रिंसिपल, एपीएस, नंबर वन द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम द्वारा कुल 115 छात्र और शिक्षक लाभान्वित हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!