NATIONAL NEWS

वेटरनरी विश्वविद्यालय: अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर पक्षियों के लिए परिंडा वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन      


बीकानेर 22 मई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के अंतर्गत संचालित पशु जैव विविधता संरक्षण केन्द्र द्वारा बुधवार “योजना का हिस्सा बने” विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। केन्द्र के प्रभारी डॉ. मोहन लाल चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग द्वारा पक्षियों के लिए भीषण गर्मी के दौरान पीने की पानी हेतु वृक्षों पर एवं महाविद्यालय कैंपस में परिडों की व्यवस्था की गई। प्रो. गर्ग ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य आमजन में जैव विविधता के महत्व को बताना है ताकि जलवायु परिवर्तन के प्रकोप से मानव, पशु-पक्षियों एवं वनस्पति को बचाया जा सके। पक्षियों को इस भीषण गर्मी में दाना-पानी की व्यवस्था एक पुनीत कार्य है जिसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस दौरान अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। जैव विविधता केन्द्र द्वारा श्रीअभय पशुपालन महाविद्यालय, बीकानेर के विद्यार्थियों हेतु जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें डॉ. बसंत, डॉ मृणालिनी सारण एवं डॉ. नरसी राम गुर्जर का भी सहयोग रहा।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!