GENERAL NEWS

वेटरनरी विश्वविद्यालय पीएच.डी. पाठ्यक्रम में 23 को मिला प्रवेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर 20 जून। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के तीनों संघटक महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न विषयों में पीएच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु गुरुवार को काउंसलिंग आयोजित की गई। कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि तीनों संघटक महाविद्यालयों में पीएच.डी. में अकादमिक सत्र 2023-24 में कुल 23 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित 18 जून तक काउंसलिंग हेतु ऑनलाईन आवेदन किये गये। अभ्यार्थियों के प्रमाण-पत्र जांच प्रक्रिया एवं शुल्क जमा प्रक्रिया को पूर्ण करके ही प्रवेश सुनिश्चित किये गये है। प्रो. धूड़िया ने बताया कि नव प्रवेशित विद्यार्थियों को 24-25 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तथा 26 जून से कक्षाएं प्रारम्भ होगी। काउंसलिंग बोर्ड में अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू एवं डॉ. मनीषा माथुर शामिल रहे। विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी विभिन्न कमेटी सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!