NATIONAL NEWS

वेटरनरी विश्वविद्यालय : स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुक्रवार को वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विवेकानंद जी की मूर्ति पर माला एवं पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रो. हेमंत दाधीच उप कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मूल्यों एवं जीवन आदर्शों पर उनको जगत गुरू की संज्ञा दी गई है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेवक चंपेश कुमार ने स्वामी जी के जीवन काल के प्रेरक प्रसंगों का बखान करते हुए विद्यार्थियों को त्याग, समर्पण, देश भक्ति, राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण एवं आदर्श आचरण को अपनाते हुए जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमे भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए मां भारती की सेवा में समर्पण करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसंत बैस सहित फैकल्टी सदस्य, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!