बीकानेर। शनिवार देर रात्रि क़रीब 11.30 बजे सूचना मिली कि मुक्ता प्रसाद सैक्टर नं 5 में एक व्यक्ति राजेंद्र फंदे से झूलता मिला। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस लेकर मोंके पर पहुँचे । संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गये वहाँ डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
मौके पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर ,हाजी नसीम, शोएब भाई तथा
असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मो.जुनैद खान,ताहिर हुसैन ,मलंग बाबा ,रमजान भाई और मो,सुअलिन राठौर भाई राजकुमार खडगावत आदि मौजूद रहे।
Add Comment